लोकतंत्र के महायज्ञ में Voters ने दी मत रुपी आहुति
नलखेड़ा:- राजगढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए मंगलवार को नगर व क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। कही पर भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना व विवाद की स्थिति निर्मित नही हुई क्षेत्र के voters द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के महा यज्ञ में अपने मत रुपी आहुति दी गई। भाजपा के वर्तमान सांसद रोडमल नागर तथा कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित चुनाव मैदान में उतरे 15 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला EVM मशीनों में बंद हो गया है। 4 जून को पता चलेगा कि किसके सिर पर विजय श्री का ताज सजेगा।
सुसनेर विधानसभा क्षेत्र सहित नलखेड़ा नगर में मतदान को लेकर voters में काफी उत्साह दिखाई दे रहा था तेज धूप व भीषण गर्मी का असर voters पर नही देखा गया दिनभर मतदान केंद्रों पर voters की लाइन लगी हुई थी । सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रारंभ होने के 90 मिनट पूर्व माकपोल किया गया ।
उसके प्रश्चात 7 बजे से मतदान प्रांरभ हो गया था कुछ मतदान केंद्रों पर प्रातः 7 बजे से ही मतदाताओं की लाईन लगना प्रांरभ हो गई थी वही कुछ मतदान केंद्रों पर 9 बजे बाद मतदान में तेजी आई । दोपहर 12 बजे बाद मतदान धीमा हो गया क्योकि तेज गर्मी के कारण मतदाता घरों से नही निकले सायं 4 बजे बाद से एक बार पुनः मतदान में तेजी आई जो कि मतदान समाप्ती तक जारी रही ।
पहली बार मतदान करने वाले voters में रहा खासा उत्साह
मतदान के प्रति युवाओ विशेषकर प्रथम मतदान करने वाले युवाओं में भारी उत्साह दिखाई दिया। नगर नलखेड़ा की राधिका पिता चतुर्भुज सोनी उम्र (19) ने पहली बार अपने मतदान का उपयोग अपने परिवार जनों के के साथ जाकर किया। राधिका ने बताया कि में सुबह से उत्साहित थी मतदान करने के बाद मुझे काफी अच्छा लगा और में अपील करती हु की हर voters को अपने वोट का उपयोग करना चीहिये ।
कई बुजुर्ग voters ने भी मतदान केंद पहुँचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया कुछ अधिक बुजुर्ग मतदाताओं द्वारा अपने परिवार वालो के सहयोग से मतदान किया गया ।
विवाह से पहले मतदान
राजगढ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सुबह से ही voters उत्साह पूर्वक लाइन मे लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। नलखेड़ा के बूथ क्रमांक 193 पर एक दूल्हे ने मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया दूल्हे से जब पूछा गया की वैवाहिक परंपरा मे हल्दी लगने के बाद युवक घर से बाहर नही निकलते है। तो वे मतदान करने बाहर केसे निकले, उन्होने जवाब दिया की परंपरा अपनी जगह है और कर्तव्य अपनी जगह सबको मतदान करना चाहिए।
ये उत्साह कम न होने पाये
वही नलखेड़ा की 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला आशाबाई बाई ने भी किया मतदान ओर लोगो को वोट डालने का आग्रह किया।
लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति voters में वोट डालने के प्रति जागरूकता का जो अलख जगाया गया था उसके सार्थक परिणाम देखने को मिले हैं।
इसी के चलते नलखेड़ा नगर सहित अंचल के लगभग सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का वोट डालने के प्रति उत्साह दिखाई दिया। वोटिंग प्रांरभ होने के साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर voters की भीड़ लगी हुई दिखाई दी तो कुछ केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें भी लगी हुई दिखाई पड़ी।
नलखेड़ा नगर में 15 मतदान केंद्र बनाए गए
नलखेड़ा नगर में कुल 15 मतदान केंद्र बनाए गए थे पोलिंग क्रमांक 185 से 199 क्रमांक के पोलिंग बूथ बनाये गए थे मतदाताओं की संख्या 12798 है जिसमें पुरुष मतदाता 6362 महिला मतदाता 6436 है । नगर के लगभग सभी मतदान केंद्रों पर प्रातः 7:00 बजे से ही मतदान प्रारंभ होने के साथ ही मतदाताओं की भीड़ लगना प्रारंभ हो गई थी ।
voters ने इस बार पूरे जोश व उत्साह के साथ मतदान में भाग लेकर मतदान किया । इस बार के चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजाम से मतदाताओं में बेखौफ होकर मतदान में हिस्सा लिया । वहीं फर्जी मतदान की कोई घटना भी चुनाव में दिखाई नहीं दी।
विविपेट में हुई खराबी रुका मतदान
नलखेड़ा नगर के वार्ड क्रमांक 8 के मतदान केंद्र सहित क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों पर मशीन खराब हो जाने से नागरिकों को कुछ समय तक इंतजार करना पड़ा व विविपेड के सही होने के बाद वापस से मतदान प्रारभ किया गया ।
पांच केन्द्र थे नलखेड़ा में संवेदनशील
लोकसभा चुनाव में नलखेड़ा में पांच मतदान केंद्र संवेदनशील होने से वहाँ पर विशेष सुरक्षा बल तैनात किया गया। तथा इन केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की निगरानी भी रखी गई थी । व इन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हुए थे । इसी के साथ लोकसभा क्षेत्र में. पिंक मतदान केंद्र बनाए गए थे जहा मतदान दल में महिलाओं द्वारा ही कार्य किया गया । वही आदर्श मतदान केंद भी बनाए गए थे ।
नलखेड़ा से राजेंद्र सकलेच
इसे भी पढ़े:- कोई भी Voter छूटे नहीं….मतदान का यह क्रम टूटे नहीं