सिंगरौली /चितरंगी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बड़कुड़ निवासी रामबली केवट ने अज्ञात कारणों से पेड़ में फांसी लगाकर खूद को मौत को गले लगा लिया। जिसकी सूचना थाना प्रभारी चितरंगी को मिलने पर बीट सउनि प्रभारी विशेषर साकेत पुलिस बल के साथ मौके से घटनास्थल रवाना होकर शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा तैयार मर्ग क्र 29/22 कायम करते हुए पुलिस विवेचना में लिया गया है तत्पश्चात मृतक रामबली केवट पिता कैर केवट उम्र 42 वर्ष निवासी बड़कुड़ के शव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में पीएम कराया जा कर परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सुपुर्द कर दिया गया।