मौहारी टोल प्लाजा में व्याप्त अनियमित्ताओ एवं गुंडगर्दी के खिलाफ रानी बागरी ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन-ाआँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2021 11 23 at 9.29.03 PM

 

२३/११/२०२१ । सतना, आज दोपहर श्रीमती रानी बागरी ने कलेक्टर सतना श्रीमान अजय कटेसरिया से भेंट कर उन्हें मौहारी टोल प्लाजा में व्याप्त अनियमित्ताओ एवं गुंडगर्दी के बारे में अवगत करवाया। ज्ञात रहे विगत १७ नवंबर को टोल कर्मियों द्वारा श्रीमती बागरी एवं उनके परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था और उन्हें पास होने के बावजूद टोल में रोका गया था। उसके बाद उनके द्वारा नागोद थाने में FIR भी दायर की गयी थी। श्रीमती बागरी ने कलेक्टर महोदय को बताया कि टोल कर्मियों द्वारा वैध पास होने के बावजूद यात्रियों को रोका जाता है, अवैध वसूली की जाती है, विरोध करने पर धमकाया जाता है एवं गुंडागर्दी भी की जाती है। इसके अतिरिक्त टोल प्लाजा में बुनियादी सुविधाएँ जैसे क्रेन, एम्बुलेंस, टेलीफोन, टॉयलेट, शिकायत बुक, बूम बैरियर में किराया सूची आदि के अभाव का भी उल्लेख किया।WhatsApp Image 2021 11 23 at 9.29.02 PM

श्रीमती बागरी ने इन कमियों को उजागर करते हुए, स्थानीय ग्रामीणों के हित को ध्यान में रखते हुए मांग की कि वहाँ से आने जाने वाले कितने फास्टटैग पासधारियों से अवैध वसूली की जा चुकी है, इसकी ऑडिटिंग की जानी चाहिए एवं फ्रॉड फोर्जरी के अंतर्गत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। इनके द्वारा जो रसीद दे जाती है, वह कैश मेमो प्रतीत होती है न कि वैध रसीद, जिससे लगता है कि टोल में उपस्थित लोग यात्रिओ से जबरन ‘ऑफ द रिकॉर्ड’ वसूली कर रहे हैं, इसकी भी जांच होनी चाहिए।टोल प्लाजा के कर्मियों द्वारा स्थानीय नागरिको में फास्टटैग / पास को लेकर जागरूकता फैलाई जाए एवं कैश वसूली कमतर कि जाए ताकि गरीब लोगो का रोजाना पैसा बर्बाद न हो। टोल प्लाजा को गुंडागर्दी का अड्डा बनने से रोका जाए। रोड सेफ्टी एवं यात्रिओ कि सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी पैमानों का पालन किया जाए। सबसे महत्वपूर्ण मांग यह है की कि टोल प्लाजा के १० किमी दायरे में आने वाले सभी ग्रामीणों का टोल से आवागमन मुफ्त किया जाए।

इसपर कलेक्टर श्री कटेसरिया ने तत्काल कड़े कदम उठाने का आश्वासन देते हुए भरोसा दिलाया कि टोल प्लाजा में व्याप्त कमियों को जल्द ही ठीक किया जाएगा एवं ग्रामीणों के हित को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही की जायेगी।

Share This Article
Leave a Comment