झुंझुनू।भाजपा के कार्यालय प्रभारी व भाजपा के वरिष्ठ पार्षद बुद्धराम सैनी ने कहा कि मेरी राजनैतिक हत्या के षड़यंत्र के तहत मुझे झूठे आरोप में फंसाया गया।सैनी द्वारा मंगलवार को सायंकाल आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि वे अपने मित्रों के साथ दुकान पर बैठे हुए थे।अचानक पुलिस आई और उनको गाड़ी में बैठाकर कोतवाली ले गई। उनकी जेब में रखे रुपये पुलिस ने निकाल लिए।पार्षद ने पुलिस पर गंभीर आरोप जड़ते हुए कहा कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर वह मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से मिलेंगे तथा न्यायालय में पुलिस के खिलाफ वाद दायर करेंगे।इसके अलावा धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा।उनका आरोप है कि उनके राजनैतिक घोर विरोधी षडयंत्र लगातार रच रहे है।उन्होंने कहा कि नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में वे लगातार आवाज उठा रहे है।उस आवाज को दबाने के लिए विरोधी ओछी राजनीति कर रहे है। उनका आरोप हैं कि भाजपा के भी कुछ लोग विरोधियों से मिले हुए है तथा उनके बढ़ते वर्चस्व को देखकर बौखलाए हुए है।ऐसे भाजपा के लोग भी इस षडयंत्र में शामिल है। उन्होंने कहा नगर परिषद कार्यालय में सभापति के दफ्तर में सभापति के रिश्तेदार व परिवार के लोग दिनभर बैठे रहते हैं।जबकि सभापति कार्यालय से नदारद रहती है। जिसका वो विरोध कर रहे है।कुछ भूमाफियों व कुछ ऐसे लोग है जो कि नगर परिषद के सदस्य भी नही है।वे लोग नगर परिषद कार्यालय में बैठकर हर काम में दखलंदाजी कर रहे है।
आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे है विरोधी : सैनी-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी
