District Magistrate/जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द ने विभिन्न प्रशिक्षण कक्षो में जाकर निरीक्षण किया
चित्रकूट:- District Magistrate/जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने आज मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण में चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में चल रहे लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 में मतदान संबंधी समस्त प्रक्रिया तथा EVM में मतदान संबंधी विस्तृत जानकारी दिए जाने के विभिन्न प्रशिक्षण कक्षो में जाकर निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षण कक्ष में मतदान संबंधी मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण को बारीकी से समझा।
District Magistrate/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सघन निरीक्षण करते हुए मास्टर ट्रेनर्सो से कहा कि अच्छी तरह से मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दे ताकि मतदान के दिन कोई समस्या ना हो, District Magistrate ने मतदान कार्मिकों से कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने में आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
निर्वाचन में मतदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जरूरी है कि सभी लोग संपूर्ण मतदान प्रक्रिया को विशेष कर ईवीएम मशीन के संचालन से संबंधित समस्त तकनीकी जानकारी को प्राप्त करले और यदि किसी प्रकार की कोई शंका हो तो उसका भी समाधान अवश्य कर ले।
मास्टर ट्रेनर्सो ने मांक पोल, चेकलिस्ट, मॉडल लेआउट, ईवीएम मशीन का संचालन आदि विभिन्न प्रपत्रों के बारे में जानकारी मतदान कार्मिकों को दी गई, उन्होंने पोलिंग पार्टियों से कहा कि अच्छी तरह से मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए समझ ले मतदान के दौरान किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करना है आप लोगों को और ना ही किसी प्रकार का मध्य निषेध व धूम्रपान कोई मतदान कार्मिक करेगा यह आप लोग सुनिश्चित कर लें।
District Magistrate तथा पुलिस अधीक्षक ने ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
District Magistrate तथा पुलिस अधीक्षक ने ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए कि ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग के कार्यों के बारे में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी बुलाकर दिखाया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव,मऊ राकेश कुमार पाठक, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी आर के त्रिपाठी, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, सहित संबंधित अधिकारी व मतदान कार्मिक मौजूद रहे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages