भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए Animals and birds के लिए लगाए गए परिंडे
Rajasthan:- भीषण गर्मी में जीव जन्तुओं एवं Animals and birds का जीवन काफी कठिन हो जाता है। बेजुबान Animals and birds भी मानवीय मूल्यों की एक कड़ी होते हैं। उनके जीवन की रक्षा करना मानवीय जीवन का मूल आधार होता है।
उसी को दृष्टिगत रखते हुए राधेश्याम आर.आर.मोरारका राजकीय महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई एवं श्री राधेश्याम आर. मोरारका राजकीय महाविद्यालय की पूर्व छात्र परिषद के सयुक्त तत्वाधान में भीषण गर्मी के दृष्टिगत Animals and birdsको दाना-पानी आदि हेतु परिण्डे लगायें गये।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुरेन्द्र सिंह ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को परिण्डे में जलापूर्ति एवं दाना-पानी के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रो. मंजू चौधरी, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. कविता चौधरी, डॉ. धर्मवीर जानू एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास मील, रमेश कुमार तथा पूर्व छात्र पंकज गुर्जर, आदित्य वर्मा, सचिन भीमसर, अदित्य सैन आदि उपस्थित रहे।
झुंझुनूं से चंद्रकांत बंका
Visit Our Social Media Pages
इसे भी पढ़े- आशीर्वाद टावर स्टेशन रोड पर PradhanMantri Jan Aushadhi Kendra का शुभारंभ 23 मई को