Jhunjhunu News:हाई कोर्ट जज, मुख्य सचिव, आईजी, निवर्तमान महानिदेशक पुलिस एवं औषधि नियंत्रक से शिष्टाचार भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
6 Min Read

लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत जयपुर में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में भाग लेने Jhunjhunu से गए पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ श्रवण केजडीवाल

Jhunjhunu: – लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई-1 के जयपुर में 11 एवं 12 मई को आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में भाग लेने Jhunjhunu से गए पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लायन श्रवण केजडीवाल, लायन्स क्लब Jhunjhunu के एमजेएफ लायन डॉक्टर डीएन तुलस्यान, योगेश खंडेलिया एवं रघुनाथ पोद्दार ने अपने दो दिवसीय जयपुर प्रवास के दौरान

Jhunjhunu में अपने कार्यकाल में पहचान बनाने वाले एवं वर्तमान में जयपुर मे उच्च पदों पर आसीन हाई कोर्ट जज, मुख्य सचिव, आईजी, निवर्तमान महानिदेशक पुलिस एवं औषधि नियंत्रक से शिष्टाचार भेंट कर उनका दुपट्टा ओढाकर, बुके एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से श्री राम मंदिर अयोध्या का प्रतीक चिन्ह भेटंकर स्वागत अभिनंदन किया।

हाई कोर्ट जज अशोक कुमार जैन जो की पूर्व में Jhunjhunu जिला जज, मुख्य सचिव सुधांश पंत जो की पूर्व में Jhunjhunu जिला कलेक्टर, निवर्तमान महानिदेशक पुलिस भूपेंद्र कुमार दक जो की पूर्व में झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक, आईजी सीआईडी अपराध शाखा जयपुर प्रसन्न प्रसन्न कुमार खमेसरा, औषधि नियंत्रक प्रथम राजस्थान अजय फाटक एवं सहायक औषधि नियंत्रिक विजय सिंघल जिन्होने पूर्व में झुंझुनू कार्यकाल के दौरान अपने पदों पर रहते हुए अपने कार्यकाल में विशेष

Jhunjhunu

पहचान बनाकर झुंझुनू वासियो के दिलों में अभी तक राज कर रहे हैं से शिष्टाचार भेंट एवं उनके स्वागत के दौरान झुंझुनू के पुराने अनुभव साझा किये सभी ने झुंझुनू रहते हुए अपने कार्यकाल की यादों के बारे में कहा कि वह उन्हें अपने दिलो में संजोए हुए हैं जब भी अवसर मिलता है वे अपने साथियों से अक्सर झुंझुनू की बाते करते रहते हैं एवं झुंझुनू आने का बहुत मन रहता है

परंतु कार्य की व्यस्तताओं की वजह से आना नहीं हुआ जब हमने उन्हे झुंझुनू आने का निमंत्रण दिया तो सभी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि झुंझुनू अवश्य आएंगे। सभी ने झुंझनूं कार्यकाल के दौरान जनता से मिले सहयोग एंव प्यार की खुले मन से सराहना की।सभी अधिकारियों से बातचीत में जो सारांश रूप में अलग-अलग बातें उन्होंने कही वे इस प्रकार है-

झुंझनूं तो झंझनूं ही है, इसकी तो बात ही अलग है।

मेरे फीट एंण्ड फाईन होने का राज भी यही है कि मैं झुंझनूं रहा हुं, झुंझनूं के लोगो से जो आत्मिय स्नेह रहा वह लगाव आज तक बना हुआ है। सार रुप में कहुं तो झुंझनूं के पानी में दम है। झुंझुनू के समाचार हमें समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार मिलते रहते हैं हमें बहुत अच्छा लगता है झुंझुनू के बारे में पढ़कर सुनकर…… हमारे कार्यकाल के पश्चात झुंझुनू लगातार विकास की ओर अग्रसर है और होता रहेगा यही हमारी शुभकामनाएं है।

विदित है की Jhunjhunu के लिए एक किवदंती मशहूर है की कोई भी अधिकारी झुंझुनू आने से पहले डरता है कि कहां जा रहा हु परंतु झुंझुनू से स्थानांतरण के पश्चात उसका झुंझुनू से जाने का मन भी रियल में नही होता है वजह है झुंझुनू के लोगों से मिलता असीम प्यार एवं झुंझुनू के लोग उन्हें अपनी सर आंखों पर बिठाकर रखते हैं।

Jhunjhunu जिले ने शानदार हवेलियों और महलों के साथ-साथ अपनी वीरता के लिए भी अलग पहचान बनाई है। झुंझुनूं अपने बहादुर सैनिकों के लिए प्रसिद्ध है वही जिला भामाशाह उद्योग घराने के जन्मदाता के रूप में भी प्रसिद्ध है। यहां का श्री रानी सती जी मंदिर विश्व विख्यात है। कहा जाता है कि भारत में एक ही नाम के कई स्थान मिल जायेगे परंतु जहांन में झुंझुनू एक है इसके नाम का अन्य कोई स्थान नहीं है तभी तो यहां के लोग बेमिसाल है।

झुंझुनू जिले के प्रवासी बंधु भी झुंझुनू से विशेष लगाव रखते हैं झुंझुनू विकास में अपनी भूमिका निभाते हुए अनवरत रूप से अपना सहयोग करते हैं विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से। हम झुंझुनू वासियो के लिए यह भी एक गौरव की बात है कि Jhunjhunuमें रहे हमारे अपने अधिकारी आज उच्च पदों पर आसीन है एवं अपनी कार्य प्रणाली से न केवल राजस्थान मे अपितु पूरे भारत में अपनी पहचान बना रहे हैं।

                                                                                                                                    झुंझुनू से चंद्रकांत बंका

Visit Our Social Media Pages

 

Share This Article
Leave a comment