कोरोना संक्रमण से निपटने की स्वास्थ्य तैयारियों का तहसीलदार ने किया निरीक्षण-आँचलिक ख़बरें-के के शर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 60

 

भितरवार– विगत रोज शुक्रवार को ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से मिले निर्देशों के आधार पर एसडीएम अश्वनी कुमार रावत द्वारा भितरवार तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव को कोरोना महामारी की तीसरी लहर के दौरान संक्रमित मरीजों को व्यवस्थित उपचार और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने अस्पताल के भर्ती वार्ड, और वार्डों में डले पलंग और उन पर लगी ऑक्सीजन की पाइप लाइन इत्यादि का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र सिंह राजावत को दिए। वही श्री श्रीवास्तव ने अस्पताल परिसर में बनाए गए फीवर क्लीनिक का भी निरीक्षण किया जहां सामान्य ओपीडी के पर्ची बनने के बाद प्रत्येक उपचार कराने वाले व्यक्ति की कोविड-19 जांच कराए जाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही कोरोना महामारी की तीसरी लहर को बच्चों के लिए खतरनाक होने के स्वास्थ्य संगठन के निर्देशों पर बाल शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गिर्राज गुप्ता से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर बच्चों के लिए अलग से यूनिट पर इलाज की व्यवस्था इत्यादि का भी जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 

Share This Article
Leave a Comment