भमका में बंगाली डाक्टर के अंधे हत्याकांड का ढीमरखेड़ा पुलिस ने डॉग स्कॉट की सहायता से हुआ खुलासा
जिला कटनी – ढीमरखेड़ा पुलिस द्वारा ग्राम भमका में, बंगाली डाॅक्टर उर्फ प्रदीप राॅय की उसके क्लीनिक में, रक्त रंजिस लाश मिलने के अंधे हत्याकांड का खुलासा कर, विधि विरुद्ध किशोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की हैं। ग्राम भमका निवासी अशोक कुमार पटैल द्वारा, पुलिस को सूचना दी गई की, भमका में रहकर प्रायवेट ईलाज करने वाले, बंगाली डॉक्टर उर्फ प्रदीप राॅय के पुत्र प्रोसेन राॅय ने, पश्चिम बंगाल से फोन कर बताया कि, दो दिन से पिता का मोबाइल बंद आ रहा हैं। जो अशोक कुमार पटैल द्वारा, बंगाली डॉक्टर के घर और क्लीनिक पर ताला लगा हुआ पाया तो, खिड़की को धक्का देकर खोलकर देखने पर, क्लीनिक के फर्श पर खून पड़ा हुआ दिखा। रात मे सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा, ग्राम भमका मे बंगाली डॉक्टर के दरवाजे में लगा ताला तोड़कर, अंदर झांककर देखा तो, उसका रक्त रंजित शव फर्श पर पड़ा हुआ था। सर्वप्रथम पुलिस डाॅग जस्सी को मृतक बंगाली डॉक्टर प्रदीप राॅय की शव की गंध दिलाई जाने पर, पुलिस डाॅग जस्सी शव मिलने के कमरे से निकलकर पीछे के रास्ते से, विधि विरुद्ध किशोर के घर पर किशोर के कमरे जा पहुँचा, और उसके उपरांत बस्ती से लगे खेत में उस स्थान तक ले गया, जहां से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। पी एम में बी एम ओ के द्वारा मृत्यु का कारण सिर पर आई चोट और, गला घोटने से होना बताया।पुलिस को जो साक्क्ष मिले, उसमें बताया गया कि, हर एक वर्ष में बंगाली डाॅक्टर अपने घर जाया करते थे. इसकी जानकारी आरोपियों को थी. पैसे और धन संपत्ति के लालच में, बंगाली डाॅक्टर को मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है, तो पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने अंधे हत्या कांड के खुलासा करने में, थाना प्रभारी अरविंद जैन और उनकी टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की हैं।