भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई-आंचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

News Desk
3 Min Read
maxresdefault 33

 

भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ की बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित की गई ।

अमरोहा में क्षेत्रीय संयोजक विधि प्रकोष्ठ डॉ संजीव कुमार गुप्ता एडवोकेट, क्षेत्रीय महामंत्री एवं जिला प्रभारी विकास अग्रवाल, जिला अध्यक्ष डॉ ऋषि पाल नागर, भाजपा विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक सुरमित कुमार गुप्ता एडवोकेट,विधानसभा प्रभारी अशोक पाल, क्षेत्रीय सह संयोजक सतीश बालियान एडवोकेट एवं क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी विधि प्रकोष्ठ सचिन मोहन एडवोकेट ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। बैठक में कानूनी एवं विधि प्रकोष्ठ क्षेत्रीय संयोजक डॉ संजीव कुमार गुप्ता ने कहा विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को , साथी अधिवक्ताओं को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता अभियान चलाकर मोबाइल से 7505403403 नंबर पर मोबाइल से डायल कर नए सदस्य बनाना है एवं भारतीय जनता पार्टी की फिर से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बने उसके लिए नवमतदाता जो 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले हैं ऐसे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु फॉर्म 6 भर कर जमा कराने पर बल दिया।

बैठक में जिला प्रभारी विकास अग्रवाल ने भाजपा के नए सदस्यों को जोड़ने ,नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु अभियान चलाकर भाजपा को मजबूत करने पर बल दिया।
जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ सुरमित कुमार गुप्ता एडवोकेट ने 7505403403 नंबर पर डायल करा कर साथी अधिवक्ताओं एवं विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को मोबाइल से मिस कॉल करा कर पार्टी का नया सदस्य बनवाया । बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ ऋषि पाल नागर ने की तथा संचालन विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरमित कुमार गुप्ता एडवोकेट एवं किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष फतेह सिंह एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री पूरन सिंह सैनी,मुरादाबाद महानगर संयोजक राजीव गुंबर, बिजनौर जिला संयोजक संजीव चौधरी ,रामपुर जिला संयोजक ओमप्रकाश लोधी ,संभल जिला संयोजक विनोद शर्मा, मुरादाबाद जिला सह संयोजक विजयवीर सिंह, जिला सह संयोजक टेकचंद खड़कवंशी, अनुज त्रिवेदी,दानवीर खड़गवंशी, डॉ राजीव शुक्ला ,महिपाल सिंह पाल, अतुल गुप्ता ,पवन वर्मा ,सचिन गुप्ता, संजीव राना, संदीप कुमार, नंदराम सिंह सागर, शिवम उर्फ मोंटी, करन सिंह, नरेश सैनी, सूर्य प्रकाश, मनोज कुमार,सतवीर सिंह, पूनम वर्मा, मुकुल शर्मा, विनय निर्मल, शिवम रस्तोगी, बाबूलाल, अरविंद सक्सैना, संजय कर्णवाल, अंकुर तोमर ,आदि उपस्थित रहे। बैठक के अंत में विधि प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक एवं राज्य विद्यिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के सचिव प्रशांत सिंह “अटल” के पितृ शोक पर 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

 

Share This Article
Leave a Comment