Ramghat से जबलपुर के लिए सोमवार को श्रीराम रथ यात्रा निकाली गयी

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Ramghat से जबलपुर के लिए श्रीराम रथ यात्रा
Ramghat से जबलपुर के लिए श्रीराम रथ यात्रा

Ramghat में आयोजित कार्यक्रम में मां मंदाकिनी का पावन जल लेकर श्रीराम रथ यात्रा निकाली गयी

चित्रकूट। Ramghat से जबलपुर के लिए सोमवार को श्रीराम रथ यात्रा निकाली गयी। यात्रा में शामिल हिन्दूवादी संगठन के लोगों ने जयकारे लगाते हुए प्राचीन कामतानाथ मुखार बिन्दु तक पैदल भ्रमण किया।

धर्मनगरी स्थित Ramghat में आयोजित कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्तीय धर्मयात्रा प्रमुख छेदीलाल गौतम ने बताया कि यह श्रीराम रथ यात्रा चित्रकूट से मां मंदाकिनी का पावन जल, भगवान कामतनाथ की पवित्र रज, श्रीराम शिला एवं श्रीराम दरबार लेकर आज संस्कार धानी जबलपुर के लिए रवाना हो रही है।

यात्रा के संयोजक मध्य प्रदेश सरकार से कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रविकरण साहू की अगुवाई में यात्रा रवाना हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीराम मन्दिर निर्माण और आगामी 22 जनवरी को अयोध्या मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे समाज में उत्साह का माहौल है।

विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख अमित मिश्रा व विभाग समरसता प्रमुख रामचरण तिवारी ने बताया कि स्थानीय संतों का आशीर्वाद लेने के बाद यात्रा रामघाट से प्राचीन मुखार बिन्दु तक जाएगी। वहां से जबलपुर के लिए रवाना होगी। इस मौके पर दिगम्बर अखाडा के महंत दिव्य जीवन दास, संतोषी अखाडा के महंत रामजी दास आदि मौजूद रहे।

 

आंचलिक खबरे, अश्विनी श्रीवास्तव

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Educational English Medium School की प्रिंसिपल श्रीमती अंकिता खेड़ा ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया

Share This Article
Leave a comment