भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष Rakesh Tikait पहुंचे धर्मनगरी
चित्रकूट। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष Rakesh Tikait सोमवार को धर्मनगरी पहुंचे, जहां पटेल चैक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कृषि विभाग के सभागार में पत्रकारो से वार्ता की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष Rakesh Tikait ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सरकारों को कॉरपेट कंपनिया चला रही हैं। सरकार देश में यूरोपियन और यूएसए कल्चर लाना चाहती हैं। सरकार बेलगाम हो रही है।
Tikait ने बुंदेलखंड को पृथक राज्य बनाने का किया समर्थन
बुंदेलखंड के विकास के लिए बुंदेलखंड को राज्य बनाना जरूरी। उप राष्ट्रपति पर मिमिक्री करने पर जाट समाज के नाराज होने के मामले में बोले कि जाट समाज नही है नाराज। मिमिक्री जाति के आधार पर नहीं होती।
सरकार उस जाति में वोट तलाशने के लिए एक जाति को टारगेट कर रही। संविधान में सभी जाति की मिमिक्री कर सकते हैं तो जाट समाज की भी कर ली होगी। सरकार वोट के लिए न जाति छोड़ती है,न राष्ट्रपति, न धार्मिक मुद्दों को और ही न भगवान श्रीराम को।
Tikait ने बताया कि भाजपा सरकार कर्ज मुक्त किसान और नशा मुक्त भगवान श्रीराम की योजना ही चला दो। किसानों को जागना होगा उद्दोगपतियों की नजर किसान की जमीन पर है। देश मे काले कानून लागू हो जाते तो आज मण्डियां खत्म हो जाती देश के किसानों को गरीब करने की मंशा है देश के राजा की।
साप्ताहिक बाजार कारपोरेट घरानों का बढ़ावा दिया जा रहा है छोटे छोटे व्यपारी खत्म हो जाएंगे। बड़े मुश्किलों में रजवाड़ा से जमीने आजाद हुई फिर से वही प्रथा लागू करने का प्रयास अब कम्पनियों द्वारा की जा रही हैं |
Tikait ने कहा जिसको किसान बर्दाश्त नही करेगा एम एस पी गारंटी कानून सरकार की वादा खिलाफी रही एन जी टी कानून, पराली कानून सहित तमाम कानून किसानों पर थोपे गए जिसको किसान बर्दास्त नहीं करेगा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष राम सिंह राही, अरुण कुमार पाण्डेय, तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, उदयनारायण सिंह, शिवदयाल सिंह बघेल, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
अश्विनी श्रीवास्तव आंचलिक खबरे
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre