Educational English Medium School की प्रिंसिपल श्रीमती अंकिता खेड़ा ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Educational English Medium School में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
Educational English Medium School में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

Educational English Medium School में विद्यालय प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मेजा, प्रयागराज। सभी त्यौहारों को हमें समान रूप से सम्मान करते हुए मनाना चाहिए, क्योंकि त्यौहारों से हमें आत्मशांति और सद्भाव की प्रेरणा मिलती है। उक्त उदगार जनवार मेजारोड स्थित सेंट पीटर्स को Educational English Medium School की प्रिंसिपल श्रीमती अंकिता खेड़ा ने बीते रविवार को क्रिसमस पर्व के उपलक्ष में विद्यालय प्रांगण में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं अभिभावकों एवं आम लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर एक वार्षिक पवित्र ईसाई अवकाश के साथ साथ ईसाई धर्म के आध्यात्मिक गुरु संस्थापक यीशु मसीह का जन्म दिन का पर्व है इस दिन परिवार और इष्ट मित्र एक साथ आते हैं तथा उपहारों का आदान प्रदान प्रायः करते हैं और अपने उद्धार कर्ता के जन्म पर विचार करते हुए चर्च सेवाओं में काफी उत्साह के साथ भाग लेते हैं।

श्रीमती खेड़ा ने विविधता में एकता के विश्वास पर ध्यान केंद्रित करते हुए आगे कहा कि हमें परम्परागत सभी त्यौहारों को समान रूप से सम्मान देते हुए मनाना चाहिए क्योंकि त्यौहारों से हमें आत्मशांति और सद्भाव की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में सांता क्लाज की वेशभूषा में छात्र छात्राओं को भेजने वाले अभिभावकों का उन्होंने आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।

इस दौरान Educational English Medium School के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गई जिसकी उपस्थित लोगों ने भुरि भूरि प्रशंसा किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

कार्यक्रम के अंत में श्रीमती खेड़ा ने Educational English Medium School प्रांगण में खूबसूरत मंच की साज सज्जा के लिए प्रबंधक अभिषेक खेड़ा ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं तथा अभिभावकों के अलावा कई अन्य लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

आंचलिक खबरें

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – V R Public School रामनगर में क्रिसमस डे धूम धाम से मनाया गया

Share This Article
Leave a comment