नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष जनपद सदस्यों ने ली शपथ, श्री फल साल भेंटकर कर हुआ सम्मान
जिला कटनी. जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में 5 अगस्त को नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं, सभी जनपद सदस्यों द्वारा पद की शपथ ली गई. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जनपद सभागार में जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद कुमार पांडे द्वारा, सभी सदस्यों एवं अध्यक्ष उपाध्यक्ष को शपथ दिलाते हुए बधाई दी गई. शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे द्वारा, मंगल भवन में सभी सदस्यों वरिष्ठ जनों एवं पत्रकारों के सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सभी अतिथियों को साल श्रीफल देकर, सम्मानित कर जनपद क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट होकर, काम करने के लिए अपील की गई. इस दौरान कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा पारस पटेल, शैलेंद्र पुराणिक, अटल बिहारी वाजपेई, श्रीकांत पटेल, माधुरी, रवि अवस्थी, निरंजन प्रसाद, अर्चना, अखिलेश राजभर, गणेश दत्त, गौतम, दीपू, ज्योति बैरागी, सरस्वती साहू, प्रिया सिंह, रोशन दीक्षित, पद्मेश गौतम, प्रकाश बागरी, किशन राय, सुरेश राय, मुकेश गर्ग, संत त्रिपाठी, प्रमोद गौतम, आकाश दुबे, मंदा शर्मा आदि उपस्थित रहे।