एक ही परिवार के 5 लोगों के मर्डर से प्रयागराज में हड़कंप-आंचलिक ख़बरें-सनी केसरवानी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 35

प्रयागराज के सोरांव इलाक के यूसुफपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की देर रात हत्या कर दी गई। विजय शंकर तिवारी, उनकी पत्नी, बेटों समेत परिवार के ही पांच लोगों के कत्ल से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। मौके पर एसएसपी पहुंच गए हैं। कई थानों की पुलिस फोर्स इलाके में तैनात कर दी गई है। सोरांव में काफी तनाव है। आसपास के लोग भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं कि आखिर किसी ने पूरे परिवार की हत्या क्यों की होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल को खंगाला जा रहा है जिससे हत्यारों का कोई सुराग मिल सके। परिवार के करीबी लोगों से पिछले दिनों हुए किसी विवाद के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है।मृतक में विजय शंकर तिवारी 65 वर्ष सन ऑफ अभिलाष तिवारी सेकंड सोनू तिवारी 30 वर्ष सन ऑफ विजय शंकर तिवारी तिवारी तीसरा सोनी तिवारी 28 वर्ष वाइफ ऑफ सोनू तिवारी चौथा कान्हा तिवारी 7 वर्ष पुत्र सोनू तिवारी पांचवा कुंज कुंज तिवारी 5 वर्ष पुत्र सोनू तिवारी.

Share This Article
Leave a Comment