भामाशाहों के सहयोग से जरूरतमंदों को बांटे खाने के पैकेट-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 03 26 at 1.18.57 PM

 

झुंझुनूं । कोरोना वायरस के रूप में एक वैश्विक महामारी जिसने भारत देश को भी अपने आगोश मे ले लिया है। भारत सरकार ने सम्पूर्ण भारत में लोकडाउन किया है । राज्य सरकार एवं झुंझुनूं जिला प्रशासन ने ऐसे समय में दिहाङी मजदूरी एवं रोज कमाने व रोज खाने वाले लोगों के लिए दैनिक उपयोगी भोजन की सूखी सामग्री उपलब्ध् करवाने हेतु भामाशाहों के सहयोग से एक किट जिसकी लागत 550 रूपये है जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहे हैं। झुंझुनूं नागरिक मंच के तत्वावधान में मंच संयोजक उमाशंकर महमियां, कमल कान्त शर्मा, संजय पारिक, राकेश सहल व नरेन्द्र शर्मा के सहयोग से 55000 /- रूपये लागत के 102 किट जरूरतमंद लोगों के लिए जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान एवं अपर जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल को सौंपे व उनके कर कमलों द्वारा जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न किट वितरण करवाये गये।

Share This Article
Leave a Comment