https://youtu.be/d6eK3j8ysek
छ्परा के मढौरा प्रखंड अंर्तगत रसूलपुर गांव सिसवां टोला स्थित मशरूम प्लान्ट में लगी आग। आग लगने से करीब 10 लाख की समाप्ति जलकर राख। प्लांट के मालिक उपेंद्र सिह ने बताया कि शर्ट सर्किट की वजह से लगी आग। मौके पर पहुँची दमकल की गाड़ियां । सब कुछ जलकर राख। उपेंद्र सींह ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अचानक शर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसके बाद वो चिल्लाते हुए आग बुझाने का प्रयास करने लगे। धीरे धीरे ग्रामीण भी पहुँचे और पम्पिंग सेट से पानी देने लगे, तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया ,स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना दमकल केंद्र को दी। दमकल केंद्र भी मौके पर पहुँची तबतक सब कुछ जलकर राख हो गया था, प्लांट के आसपास के पेड़ों में भी आग लग गई थी, जिसे बुझाया जा रहा है।

