दलित समुदाय के लोगों ने रोसड़ा समस्तीपुर मुख्य पथ को किया जाम

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 07 22 at 1.25.04 PM

 

ब्यूरो रमेश शंकर झा के साथ
अशोक कुमार की रिपोर्ट।
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:-जिले के विभूतिपुर में महादलित समुदाय के लोगों ने रोसड़ा समस्तीपुर मुख्य पथ को किया जाम। बता दें कि
भरपुरा पटपारा पंचायत वार्ड संख्या 9 के हरिजन समुदाय के लोगों ने सड़क के मांगों को लेकर रोसड़ा समस्तीपुर के मुख्य पथ को 3 घंटे तक जाम किया। उनका आरोप था, कि पूर्वजों से ही सड़क की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन की आंखें खुल नहीं रही है। वहीँ कई बार पदाधिकारी को आवेदन भी दिया गया है। लेकिन इसका कोई निष्कर्ष नही निकला। अंत में वह सड़क पर उतर आए और यातायात को बाधित कर अपनी मांगों पर अड़े रहे। अंत में सीओ उदय कांत मिश्र ने आकर धरना स्थल पर बैठे लोगों को समझा-बुझाकर और जल्द ही समस्या को दूर करने का आश्वासन देते हुए जाम को समाप्त करवाया।

Share This Article
Leave a Comment