DM Chitrakoot ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी अपने सेक्टर में जाकर क्रिटिकल मतदान केंद्रों का चिन्हीकरण करें
चित्रकूट। आगामी लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए DM Chitrakoot अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

DM Chitrakoot ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों से कहा कि जो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश दिए गए हैं उस हैंडबुक की कॉपी आप लोगों का जो व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है उसमें भेजी गई है उसको डाउनलोड करके अच्छी तरह से अध्ययन कर ले, कहा कि आप लोग अपनी सेवा का सबसे महत्वपूर्ण कार्य करने जा रहे हैं जो कार्य आप अपने सेक्टर में करेंगे उसी के अनुसार उच्चाधिकारी आपसे रिपोर्ट प्राप्त करेंगे।
सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी प्रत्येक बूथ व मजरे पर जाकर व्यवस्था को देखकर चेक लिस्ट पर रिपोर्ट भेजें, आप लोगों से अगली बैठक में इस बुकलेट के अध्ययन के बारे में जानकारी भी की जाएगी। DM Chitrakoot ने कहा कि जहां पर मतदाता भयभीत हो, अवैध शराब भूमि विवाद शस्त्रों की संख्या गत चुनाव में कोई घटना, अधिक मतदान, कम मतदान रिपोल हिंसा आदि जो बूथ पर कमियां हो उसके बारे में जानकारी प्रस्तुत करें ताकि संबंधित अधिकारियों से समय रहते व्यवस्था कराई जा सके।
DM Chitrakoot ने उप जिलाधिकारियों तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों से कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की एक बैठक आप लोग अवश्य कर लें तथा अपने-अपने सेक्टर पर पूर्ण रूप से भ्रमण करके सभी बिंदुओं की सूचना सही तरीके से दी जाए, DM Chitrakoot ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट सेक्टर पुलिस अधिकारी बहुत ही गंभीरता के साथ वरर्नेवुल एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों का चिन्हीकरण करें।
उप जिलाधिकारी मो0 जसीम ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के बारे में विस्तृत जानकारी दी
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि सभी थानों पर बैठकर विभिन्न प्रकार के धाराओं में निरूद्ध लोगों के बारे मे रजिस्टरों का अवलोकन अवश्य करें ताकि आपको संबंधित मतदान केंद्रों के अंतर्गत विभिन्न आपराधिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त हो सके उन्होंने कहा कि आप लोगों को सूचना संकलन का कार्य करना है, जो भारत निर्वाचन आयोग से दिशा निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार रिपोर्ट दें सभी पुलिस अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ मतदान केंद्रों का भ्रमण अवश्य करें।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बंदिता श्रीवास्तव ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आप लोगों को पूर्व में भी अपर उप जिलाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है तथा आज भी निर्वाचन की तैयारी के संबंध में जानकारी दी जा रही है ।
अपर उप जिलाधिकारी मो0 जसीम ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, समस्त उप जिला अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Kotwali Karvi अजीत पाण्डेय के निर्देशन में 8 देशी बम के साथ अभियुक्त गिरफ्तार