रितेश मलिक
कस्तूरबा विद्यालय बलहा की कन्याओं से प्राप्त किया आशीर्वाद
बहराइच 30 मार्च। चैत्र नवरात्रि/श्रीराम नवमी के शुभ अवसर पर शासन द्वारा प्रमुख देवी मन्दिरों एवं शक्तिपीठ मन्दिरों में मानव मूल्यों सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व जन सामान्य को इससे जोड़ते हुए दुर्गा सप्तसती का पाठ, देवी गायन, देवी जागरण एवं अखण्ड रामायण पाठ आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार वर्मा ने नानपारा के शतरूपा अष्टभुजा मन्दिर पहुंचकर की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। इस अवसर पर शतरूपा अष्टभुजा मंदिर में जिला पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष कृपाराम वर्मा द्वारा डीएम व एसपी को चुनरी भेंट की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर 9 दिन मां की आराधना की गई तथा मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम नवमी पर शासन की मंशानुसार जिले के विभिन्न मंदिरों में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। जिसके पश्चात बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बनाई गई नवरात्रि रंगोली को डीएम ने सराहना की पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने भी पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। मन्दिर में पूजा अर्चना के पश्चात डीएम व एसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बलहा पहुंचकर कन्या पूजन कर उन्हें भोजन कराया तथा फल एवं मिष्ठान का वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अजीत परेश, सीओ राहुल पांडेय, तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव, ईओ रेनू यादव, कोतवाल हेमंत कुमार गौड़, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय वर्मा, मन्दिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डी.के. श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।