Voter Awareness Program: चित्रकूट थाना पहाड़ी क्षेत्र में वोटर अवेर्नेस प्रोग्राम आयोजित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Voter Awareness Program: चित्रकूट थाना पहाड़ी क्षेत्र में वोटर अवेर्नेस प्रोग्राम आयोजित
Voter Awareness Program चित्रकूट। आज दिनांक 16.04.2024 को आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत उपजिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा एवं क्षेत्राधिकार राजापुर निष्ठा उपाध्याय द्वारा प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्याम प्रताप पटेल की उपस्थिति में थाना पहाड़ी के बल्नरेवल ग्राम हर्रा एवं संवेदनशील ग्राम ओरा में Voter Awareness Program का आयोजन कर लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र/निर्भीक निष्पक्ष अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।

Program में एसडीएम एवं सीओ ने लोगो से कहा वोट जरूर डाले

इस दौरान ग्रामवासियों से उनकी समस्याएं पूछी गई एवं निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। राजापुर क्षेत्राधिकार का पद महिला का होने से चौपाल के दौरान निष्ठा उपाध्याय से महिलाएं ज्यादा प्रभावित हुई और कहा साहब हम  सब महिला वोटर निर्भीक होकर के मतदान करेंगीं किसी को नहीं डरेंगे।
पहाड़ी प्रभारी निरीक्षक श्याम प्रताप पटेल ने चौपाल में कहा कि मेरे पूरे सर्किल थाना में शांति व्यवस्था सही है जो भी अपराधी अपराध किया है मैंने उसको दंडित करके जेल भेजा है इसलिए मेरे रहते किसी को डरने की जरूरत नहीं है और सब लोग शत प्रतिशत मतदान करके लोकतंत्र के पर्व में भाग लें।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा

Visit Our Social Media Pages

 

YouTube:@Aanchalikkhabre

 

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

ये भी पढ़े –Meeting Regarding to Awareness: BDO रामनगर की अध्यक्षता में सूरज संकुल स्तरीय संघ की बैठक का आयोजन

Share This Article
Leave a comment