Meeting Regarding to Awareness: BDO रामनगर की अध्यक्षता में सूरज संकुल स्तरीय संघ की बैठक का आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Chitrakoot News: BDO रामनगर की अध्यक्षता में सूरज संकुल स्तरीय संघ की Meeting का आयोजन
Chitrakoot। रामनगर Block Development Officer शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सूरज संकुल स्तरीय संघ की Meeting का आयोजन विकासखंड रामनगर में किया गया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी ।

Meeting का उदेश्श्य मतदान में लोगो की अधिक से अधिक भागीदारी

Meeting का मुख्य उद्देश्य लोकसभा निर्वाचन 2024 में लोगों को शत प्रतिशत मतदान में प्रेरित करने हेतु समूह की महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित का करने हेतु कहा गया ,सभी महिलाएं इस चीज से वचनबद्ध है कि हमें अपने ग्राम में सत प्रतिशत मतदान कराना है।
खंड विकास अधिकारी द्वारा पहले मतदान फिर जलपान की प्रतिज्ञा भी समूह के विभिन्न पदाधिकारी द्वारा कराई गई। मतदाता जागरूकता अभियान में स्वयं सहायता समूह की महत्वपूर्ण भूमिका से समूह के विभिन्न पदाधिकारी सीएलएफ के विभिन्न पदाधिकारी को विधिवत अवगत कराया गया ।
प्रत्येक महिला को यह जिम्मेदारी दी गई कि वह अपने ग्राम में भ्रमण करते हुए सत प्रतिशत मतदान करने के लिए महिलाओं को पुरुषों को प्रेरित करेंगे तत्पश्चात अन्य कोई कार्य करेंगी।
        चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े- Chitrakoot News: DM चित्रकूट की अध्यक्षता में संचारी रोग निमंत्रण के सम्बन्ध में बैठक संपन्न हुई

Share This Article
Leave a comment