हमीरपुर में आज जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, डीएम के अचानक अस्पताल पहुंचने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया डीएम के छापे के दौरान तमाम तरह की खामियां सामने आई जिसके बाद डी,एम, ने जिम्मेदारों की फटकार लगाई और जांच के आदेश भी दिए हैं।
आज हमीरपुर के जिला अस्पताल में अचानक पहुंचे डीएम अभिषेक प्रकाश कि छापेमारी के दौरान अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया, डीएम अभिषेक प्रकाश जैसे ही अस्पताल में पहुंचे वहां फरियादियों की लाइन लग गई, किसी ने डॉक्टरों द्वारा मनमानी का आरोप लगाया तो किसी ने बाहर से दवा लिखे जाने की बात बताई इसके बाद डीएम अभिषेक प्रकाश ने सी,एम,एस को फटकार भी लगाई वहीं कई महिलाओं का एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड बाहर से कराया जा रहा था जिसको लेकर भी जिलाधिकारी ने जांच के आदेश जिम्मेदार अधिकारियों को दिए हैं,
डीएम अभिषेक प्रकाश के इस औचक निरीक्षण के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कम्प का माहौल रहा, आधे घण्टे चले इस निरीक्षण में डीएम ने सख्ती के साथ हिदायत देते हुए डॉक्टरों को सुधर जाने की नसीहत दी है।
डीएम का जिला अस्पताल में छापा, अचानक छापे से मचा हड़कंप

Leave a Comment Leave a Comment