सुपौल जिले में मंगलवार को धूमधाम से 72 वांं गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।
इस दौरान विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया। सुपौल के गांधी मैदान में जिला प्रशासन की ओर सेे आयोजित समारोह में राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया गया जिसमेंं डीएम महेंद्र कुमार ने झंडोतोलन किया। इस मौके पर सुपौल एसपी मनोज कुमार सहित जिले के तमाम आलाधिकारी और गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर डीएम व एसपी को पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया । डीएम और एसपी ने परेड का निरीक्षण किया। झंडोत्तोलन के बाद अपने संबोधन में डीएम ने सरकार की तमाम विकास योजनाओं की जानकारी दी।