: खैरा थाना अंतर्गत शाहपुर बरडीहा से पेट्रोलिंग के दौरान दो अपराध कर्मियों को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें कुख्यात मुन्ना सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. सारण पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि एक पिकअप चालक से लूटपाट कर भाग रहे अपराध कर्मियों को खैरा थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूटा गया सामान भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि दोनों अपराध कर्मी नगर थाना क्षेत्र के तेलपा मोहल्ले का मुन्ना सिंह और घेघटा का ओमप्रकाश सिंह है. अपराधी मुन्ना सिंह के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और मोबाइल, एक बाइक बरामद किया गया है. वही ओमप्रकाश सिंह के पास से एक छुड़ा और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि अपराधकर्मी मुन्ना सिंह का काफी लंबा इतिहास रहा है. सारण के कई थानों में इसके खिलाफ दर्जनों केस दर्ज है.