बरसात के पहले पालिका क्षेत्र के सभी नाला,नालियों की साफ सफाई का अभियान शुरू-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 22 at 4.16.27 PM

 

चित्रकूट।नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी द्वारा बरसात के पहले पालिका क्षेत्र के सभी नाला नालियों की साफ सफाई का अभियान शुरू किया गया है ताकि बरसात के समय जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो सके चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता के निर्देशानुसार सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला के नेतृत्व में सभी सफाई नायक अपने-अपने क्षेत्रों के नालों और नालियों की सफाई का काम करा रहे हैं नगर पालिका के क्षेत्र कर्वी माफी में सफाई अभियान का काम जारी है शुक्रवार को सफाई नायक दुलीचंद महफूज सुनील कुमार जावेद सिद्दीकी के नेतृत्व में करीब तीन दर्जन सफाई कर्मी सदर रोड से लेकर कर्वी माफी चमडा मंडी की ओर जाने वाले नाला की सफाई किया जहां पर वहां के बाशिंदों द्वारा अतिक्रमण करके जल निकासी के लिए नाली को बंद कर दिया था WhatsApp Image 2022 04 22 at 4.16.26 PMवहां पर जेसीबी से नाली खुदवा कर जल निकासी बहाल की गई जेसीबी चालक विजय कुमार सिंह ने बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमणकारियों के मंसूबों को ध्वस्त कर जल निकासी के लिए नाली की खुदाई कराई साफ सफाई अभियान देखकर मोहल्ले के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है कामदगिरि स्वच्छता समिति के महासचिव शंकर प्रसाद यादव ने कर्वी माफी एरिया की सभी नालियों की सफाई कराने की मांग अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी से की है।

 

Share This Article
Leave a Comment