जिला कटनी – स्कूलों में किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के संभागायुक्त जबलपुर बी. चंद्रशेखर द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में कटनी में दो स्कूलों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। जिले के विजयराघवगढ़ तहसील के शासकीय कन्या माध्यमिक शाला स्कूल परिसर में किए गए अतिक्रमण को जे.सी.बी. मशीन के माध्यम से राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में जमींदोज किया गया।
वही बरही तहसील के ग्राम कुआं में आयोजित 24 नवम्बर की चौपाल के दौरान यहां के हाई स्कूल के अतिक्रमण हटाने के निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद ने दिए थे। उस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए राजस्व और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर कुआं स्कूल की भूमि से 25 नवम्बर को अतिक्रमण हटाने के बाद रिक्त कराई गई भूमि ग्राम पंचायत और स्कूल के सुपुर्दगी में दे दिया है। यहां रिक्त कराई गई भूमि का रकबा 0.06 हेक्टेयर है।