सेमिनार तथा स्वास्थ्य कैम्प युवाओं के सहयोग से आयोजित किया गया. कार्यक्रम स्थल पर ब्लड डोनेट कैंप भी आयोजित था।
आज दोपहर को आजीविका कला दीर्घा में विश्व रेड क्रॉस दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन ,संयुक्त कलेक्टर सुनील झा, रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी मयंक रुनवाल, मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज बाबेल, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी एस ठाकुर ,रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री मनोज अरोरा, डॉ वैभव सुराणा के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के द्वारा किया गया ! जैन के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी मैं पीड़ित मानव सेवा के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं ,उसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना एवं इसके सदस्य बनने के लिए सभी से आह्वान किया ! मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी एस ठाकुर के द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी में मानव सेवा के लिए जो कार्य किए हैं , उसका उल्लेख किया ! कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य चेकअप के लिए कैंप भी लगाया गया था जिसका युवाओं ने लाभ लिया नेहरू युवा केंद्र के जुड़े युवा ने इसमें बढ़-चढ़कर अपना हिस्सा लिया एवं अपना स्वास्थ्य चेकअप करवाया ! जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र झाबुआ सुश्री प्रीति के द्वारा आयोजन स्थल पर रक्तदान भी किया ! समारोह स्थल पर पेंशन एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन सिंह जी राठौर, पेंशनर एसोसिएशन के सचिव पी डी रायपुरिया, पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारी जयंत वैरागी, राजपूत समाज के अध्यक्ष भेरुसिंह सोलंकी, स्वास्थ्य विभाग के डॉ. योगेश अजनार एमडी , डॉ राजीव परमार सर्जन ब्लड बैंक, जिला रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह आदि उपस्थित थे ! कार्यक्रम का संचालन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य पुरुषोत्तम ताम्रकार के द्वारा प्रस्तुत किया गया ! आयोजन स्थल की संपूर्ण व्यवस्था कलेक्टर कार्यालय के जिला नाजीर कमलेश जैन के द्वारा की गई थी !
जैसा की विदित है कि विश्व रेडक्रास सोसायटी के जनक सर हेनरी ड्यूनाट का जन्मदिन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 मई, 2022 को विश्व रेडक्रास दिवस के रूप में मनाया जाना है। रेडक्रास सोसायटी के लिए सदस्यता अभियान भी प्रारंभ किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें संरक्षक, उप संरक्षक एवं सदस्य बनाए जाने की अनिवार्य रूप से प्राथमिकता दी गई है। अधिक से अधिक युवावर्ग एवं महिलावर्ग को भी जोडा जाएगा। आजीवन सदस्यता के लिए 1000 रूपए, संरक्षक के लिए 25000 रूपए, उप संरक्षक के लिए 12000 रूपए निर्धारित किया गया है। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी में सदस्य बनकर पीड़ित मानव सेवा के लिए अपना अमूल्य योगदान जरूर दीजिए ! यह राशि कलेक्टर कार्यालय के जिला नाजीर कमलेश जैन को जमा कर सदस्यता प्राप्त की जा सकती है।