जनहित के मुद्दों पर प्रभारी Tehsildar को बहस बाजी पड़ी भारी

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Tehsildar

Mastram Gurjar भितरवार तहसील से Tehsildar हैं

भितरवार। भितरवार तहसील कार्यालय में दिन प्रतिदिन लंबित हो रहे जनहित के कार्यों को लेकर पिछले दिनों भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष से भितरवार के प्रभारी Tehsildar  नायब तहसीलदार मस्तराम गुर्जर से तीखी बहस बाजी हो गई थी,जिस पर मंडल अध्यक्ष ने जनहित के मुद्दों के साथ ग्वालियर कलेक्टर के यहां भितरवार के प्रभारी नायब Tehsildar मस्तराम गुर्जर की शिकायत की थी |
जिस पर कलेक्टर ने भितरवार तहसील से नायब Tehsildar श्री गुर्जर को ग्वालियर डिप्टी कलेक्टर कार्यालय में कार्य की सुविधा को लेकर अग्रिम आदेश तक पदस्थ करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को भितरवार भाजपा मंडल अध्यक्ष नितेश जैन और मंडल उपाध्यक्ष रविकांत पांडेय द्वारा की गई शिकायत में उल्लेख किया गया था कि, भितरवार तहसील में Tehsildar के रूप में पदस्थ नायब  तहसीलदार मस्तराम गुर्जर के द्वारा तहसील संबंधी जुड़े जनहित के मुद्दे जमीनों के सीमांकन, वटांकन, नामांतरण आदि कार्यों को लंबे समय तक सुनवाई न करने से कई सैकड़ो प्रकरण दिन प्रतिदिन तहसील में लंबित होते जा रहे हैं और उक्त प्रकरणों को लेकर क्षेत्र के किसान प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं।
तो वही आरोप लगाया गया था कि भू माफियाओं को शरण देना जिसका जीता जागता उदाहरण ऐतिहासिक धरोहर के रूप में भितरवार स्थित पहाड़िया से दिन-रात अवैध रूप से मोरम का अवैध उत्खनन अलावा नदी घाटों से मिट्टी और रेत का अवैध रूप से उत्खनन के द्वारा खनन माफियाओं के माध्यम से कराया जा रहा है। वही तहसील कार्यालय में बैठे होने के बावजूद आम जनता से ना मिलना और जब कभी जनता मिलती है तो उसे घृणा भरी दृष्टि से मिलकर डांट फटकार कर भगा देना इनकी कार्य शैली बनी हुई है।
साथ ही बताया गया था कि श्री गुर्जर की जन्मस्थली शिवपुरी जिले के मंगरौनी के पास के गांव में हैं जो की भितरवार से महज 20 मिनट का रास्ता है ऐसे में इनका लोकल चेहरा होने के कारण यह भितरवार तहसील में अपनी दबंगई से काम करना उनकी फितरत बना हुआ है।
इनके क्रियाकलाप और राग रवैया से जनता में  भय का वातावरण बना हुआ है तो वही क्षेत्र की जनता बहुत ही पीड़ित होकर परेशान बनी हुई है जिसके कारण पार्टी को भारी नुकसान हो रहा है। ऐसी स्थिति में लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए इन्हें यहां से तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया जाए।
25 दिसंबर 2023 को मंडल अध्यक्ष नितेश जैन द्वारा अपने लेटर पैड के माध्यम से ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को की गई शिकायत पर श्री सिंह द्वारा 5 जनवरी 2024 को जारी किए गए आदेश में उल्लेख किया गया है कि प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से स्वामित्व, पीएम किसान निधि, सीएम किसान निधि, साइबर तहसील, अभिलेखागार (राजस्व/ सामान्य) शिफ्टिंग एवं राजस्व संबंधी कार्य हेतु मस्तराम गुर्जर नायक तहसीलदार प्रभारी तहसीलदार भितरवार को आदेशित किया जाता है की श्री नरेंद्र बाबू यादव प्रभारी डिप्टी कलेक्टर के निर्देशन में उक्त आदेश तक तत्काल प्रभाव से प्रभावी रूप से कार्य करेंगे।
उक्त मामले को मंडल अध्यक्ष नितेश जैन ने बताया कि प्रभारी Tehsildar को संबंधित समस्याओं से कई बार अवगत कराया और निदान के लिए कहा लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ जिसके चलते ग्वालियर कलेक्टर को यह शिकायत की गई थी। जिस पर उन्होंने ग्वालियर कलेक्टर सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व का आभार माना है।
Visit our social media
Share This Article
Leave a comment