शिक्षा मंत्री Atishi ने पटपड़गंज में बन रहे वर्ल्ड क्लास स्कूल का किया निरीक्षण

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Atishi ने पटपड़गंज में बन रहे वर्ल्ड क्लास स्कूल का किया निरीक्षण
Atishi ने पटपड़गंज में बन रहे वर्ल्ड क्लास स्कूल का किया निरीक्षण

शिक्षा मंत्री Atishi ने पीडब्ल्यूडी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ इसका निरीक्षण किया

केजरीवाल सरकार पूर्वी विनोद नगर, पटपड़गंज में शानदार स्कूल बिल्डिंग बनवा रही है। शिक्षा मंत्री Atishi ने पीडब्ल्यूडी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ इसका निरीक्षण किया। पूर्वी विनोद नगर स्कूल की नई स्कूल स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी, जहाँ बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासरूम, शानदार लैब, लाइब्रेरी, लिफ्ट सहित अन्य वर्ल्ड-क्लास सुविधाएँ मौजूद होंगी।

Atishi ने पटपड़गंज में बन रहे वर्ल्ड क्लास स्कूल का किया निरीक्षण
Atishi ने पटपड़गंज में बन रहे वर्ल्ड क्लास स्कूल का किया निरीक्षण

 

इस स्कूल का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, जल्द से जल्द बचे हुए निर्माण कार्य को पूरा किया जाए ताकि नए सत्र में बच्चे अपने स्कूल की चमचमाती नई बिल्डिंग में पढ़ सकें।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री Atishi ने कहा कि दिल्ली शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया जी के विधानसभा में बनकर तैयार हो रही ये शानदार स्कूल हर बच्चे तक वर्ल्ड-क्लास शिक्षा पहुंचाने के विज़न का हिस्सा है| अपने हर नए शानदार स्कूल के साथ हम इस विज़न को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ते जा रहे है| उन्होंने कहा कि इस स्कूल की शानदार बिल्डिंग जो शिक्षा को लेकर केजरीवाल सरकार की गंभीरता और प्राथमिकता का उदाहरण है|

उन्होंने कहा कि, जब मैंने इस स्कूल की ड्राइंग को देखा था तो ऐसा लग रहा था मानो ये अमेरिका के किसी टॉप यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग हो। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे सर्वश्रेष्ठ शिक्षा के हकदार हैं और उन्हें विश्व स्तरीय शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए हम इस शानदार स्कूल का निर्माण कर रहे हैं।

शिक्षा मंत्री Atishi ने कहा कि, मनीष सिसोदिया जी ने इस बिल्डिंग के डिज़ाइन को अपने मार्गदर्शन में तैयार करवाया था

IMG 20240105 WA0004

मुझे खुशी है कि इस क्षेत्र के लगभग 5000 बच्चों को एक शानदार सरकारी स्कूल बिल्डिंग मिलने जा रही है। कभी इस स्कूल को लोग ‘टेंट वाला स्कूल’ कहते थे लेकिन नई बिल्डिंग बनने के बाद लोग इसे ‘अमेरिका के यूनिवर्सिटी जैसी बिल्डिंग वाले स्कूल’ के नाम से जानेंगे। और यहां पढ़ने वाला या इसमें पहले पढ़ चुका हर छात्र इसपर गर्व करेगा।

उन्होंने कहा कि, मनीष सिसोदिया जी ने इस बिल्डिंग के डिज़ाइन को अपने मार्गदर्शन में तैयार करवाया था। बेशक आज उन्हें झूठे केस में जेल में रखा गया है लेकिन शिक्षा के उनके सपने को जेल में नहीं डाला जा सकता। मनीष सिसोदिया जी ने शिक्षा को लेकर जो भी सपने देखे हैं वो ज़रूर पूरे होंगे। और इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र न केवल खुद को और अपने परिवार को बल्कि मनीष सिसोदिया जी को भी गौरवान्वित करेंगे।

बता दें कि स्कूल की नई बन रही इमारत चार मंज़िला होगी जिसमें 101 कमरे होंगे। स्कूल स्मार्ट क्लासरूम, लैब-लाइब्रेरी, लिफ्ट, एक्टिविटी रूम सहित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री Atishi ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बचे हुए निर्माण कार्य को जल्द पूरा किया जाए ताकि नये सत्र में स्कूल क्षेत्र के बच्चों को समर्पित किया जा सके। बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने 8 अप्रैल 2023 को इस स्कूल का शिलान्यास किया था।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – मेगा Camp में पेंशन लाभार्थियों को आने वाली समस्याओं का समाधान किया गया

Share This Article
Leave a comment