श्री बाड़केष्वर महादेव मंदिर बाड़कुआं में तीन दिवसीय भव्य प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन आगामी 16 जनवरी से
मंदिर परिसर में श्री बाड़केष्वर महादेव मंदिर समिति ने, आयोजनों की आमंत्रण-पत्रिकाओं का किया गया विमोचन, समिति द्वारा जोर-शोर से की जा रही अयोजन की तैयारियां.
झाबुआ शहर के समीपस्थ बाड़कुआं में श्री बाड़केष्वर महादेव मंदिर में आगामी 16 से 18 जनवरी तक, तीन दिवसीय भव्य प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव, समस्त शिव परिवार की प्रतिमाओं एवं, कलश स्थापना का वृहद कार्यक्रम रखा गया है। जिसकी आमंत्रण-पत्रिकाओं का विमोचन 5 जनवरी, गुरूवार दोपहर 11 बजे मंदिर परिसर में भगवान शिवजी के जयकारों के साथ किया गया।
विमोचन अवसर पर, श्री बाड़केष्वर महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष नाथूलालजी पाटीदार के साथ, वरिष्ठ सदस्यों में मधुसूदन शर्मा, युवा ज्योतिष शिरोमणी आचार्य पंडित द्विजेन्द्र व्यास, वरिष्ठ समाजसेवी नीरजसिंह राठौर एवं अशोक शर्मा, भंवरभाई भूरिया, राजेंद्र राठौर, मीडिया प्रभारी प्रवीण सोनी, राहुलसिंह पंवार, नीरंजनसिंह, नरेश नाथावत, रमेश शर्मा, पवन सिसौदिया, देवाभाई, करणभाई, शैतानभाई, मातृशक्तियों में श्रीमती शारदादेवी शर्मा, अनिता जाखड़, समीक्षा सिसोदिया आदि विषेष रूप से उपस्थित रहीं।
यह होंगे तीन दिनों तक कार्यक्रम.
मंदिर समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जनवरी, सोमवार सुबह 9 बजे से विवेकानंद काॅलोनी स्थित, उमापति महादेव मंदिर से भगवान की प्रतिमाओं की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। बाद सुबह 10 बजे से शाम 5:30 तक यहां हेमाद्री प्रयोग, मंडप प्रवेष, अग्नि प्रवेश की गृह शांति एवं जलाधिवास का आयोजन होगा। 17 जनवरी, मंगलवार को स्थापित देवताओं की पूजन, यज्ञ, धान्याधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास एवं शयनाधिवास सुबह 9 बजे से शाम 5:30 के बीच संपन्न होगा। अंतिम दिन 18 जनवरी, बुधवार को सुबह 9 बजे से स्थापित देवताओं की प्रातः पूजन बाद शुभ मुर्हुत में मंदिर के शिखर पर कलश स्थापना एवं, मंदिर में संपूर्ण शिव परिवार की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा होगी। बाद हवन की पूर्णाहूति पर महाआरती का आयोजन होगा। दोपहर 12:30 से महाप्रसादी (भंडारा) रखा गया है। आमंत्रण-पत्रिकाओं के सौजन्य अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल के संचालक डॉक्टर लोकेश दवे एवं, श्रीमती चारूलता दवे है। आयोजन को लेकर समिति द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रहीं है।