Donald Trump : पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मिली जान से मारने की धमकी

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को मिली जान से मारने की धमकी

Donald Trump : अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि ईरान, अमेरिका में अराजकता फैलाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रच सकता है। डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान टीम ने मंगलवार को बताया कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने ट्रंप पर जानलेवा हमले की आशंका जताई है और उन्हें सावधान रहने को कहा है।

ईरान दे रहा Donald Trump को जान से मारने की धमकी

ट्रंप के प्रचार अभियान के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने मंगलवार को कहा कि ‘पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को खुफिया निदेशक के कार्यालय द्वारा ईरान की तरफ से संभावित खतरे के बारे में जानकारी दी गई है। जिसमें खुफिया निदेशक कार्यालय का कहना है कि ईरान अमेरिका में अराजकता और अस्थिरता फैलाने के लिए ट्रंप की हत्या करा सकता है।’ चेउंग ने बताया कि ‘खुफिया अधिकारियों ने पिछले कुछ महीनों में ट्रंप पर हुए हमलों की पहचान की है और सभी एजेंसियां और जांच अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि ट्रंप सुरक्षित रहें और नवंबर का चुनाव बिना किसी हस्तक्षेप के हो।

ईरान को लगता है डर Donald Trump की ताकतवर सरकार से

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर बीती 13 जुलाई को पेंसिलवेनिया के बटलर में एक रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ था, जब एक युवक ने रैली में भाषण के दौरान ट्रंप पर गोली चलाई थी। गोली ट्रंप का कान छूकर निकली थी और ट्रंप उस हमले में बाल-बाल बचे थे। सीक्रेट सर्विस के जवानों ने मौके पर ही हमलावर युवक को ढेर कर दिया था। बीती 15 सितंबर को ही फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच स्थित ट्रंप के आवास पर भी ट्रंप पर हमले की कोशिश हुई। इस मामले में 58 साल के रेयान वेस्ले राउथ को गिरफ्तार किया है। राउथ को ट्रंप के आवास के बाहर बंदूक के साथ देखा गया था। मंगलवार को रेयान राउथ पर पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ हत्या के प्रयास का आरोप तय किया गया है।

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को मिली जान से मारने की धमकी

स्टीवन चेउंग ने अपने बयान में कहा कि, ‘कोई गलती न करें, ईरान का आतंकवादी शासन, कमला हैरिस की कमजोर सरकार को पसंद करता है और राष्ट्रपति ट्रम्प (Donald Trump) की ताकत और संकल्प से डरा हुआ है। ट्रंप अमेरिकी लोगों के लिए लड़ने और अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए किसी भी चीज़ को उनके रास्ते में नहीं आने देंगे।

 

Visit Our  Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े –भारत एशिया का तीसरा सबसे शक्तिशाली देश बना, जापान को पीछे छोड़ा

Share This Article
Leave a comment