कटनी मध्य प्रदेश में बुखार प्रभावितों का घर-घर सर्वे एवं उपचार जारी

News Desk
3 Min Read
maxresdefault 17
#image_title

मध्य प्रदेश जिला कटनी से रमेश कुमार पाण्डे

कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन पर ग्राम खाम्हा में सुबह से ही बुखार प्रभावितों का घर-घर सर्वे एवं उपचार जारी

जिला कटनी – जिले के विकासखंड ढीमरखेड़ा के तीन ग्राम के बच्चो में तेजी से बुखार के साथ संक्रमण फैलता जा रहा है। वर्तमान में 70 से ज्यादा बच्चे इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। सूचना मिलने पर कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद तत्काल देर रात पहुंचकर, तीनों गांव का निरीक्षण करवाया गया। गांव में संक्रमण की चपेट में आए बच्चो के परिजनों से मिले, और जिले के स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी बीमार बच्चो का नमूना ले आईसीएमआर जबलपुर भेजा गया. और सभी बच्चों का तुरंत इलाज शुरू किया गया। देर रात कलेक्टर अवि प्रसाद ढीमरखेड़ा ब्लाक के खाम्हा,दशरमन,मुरवारी गांव पहुंचकर बुखार प्रभावित बच्चों के इलाज प्रबंधों का जायजा लिया।

कलेक्टर के निर्देश पर, बुखार प्रभावितों का पता लगाने घर -घर सर्वे किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तीनो गांव में मौजूद है. और संक्रमण की चपेट में आए बच्चो का इलाज लगातार किया जा रहा है।

सीएमएचओ डॉ प्रदीप मुड़िया,डां.समीर जिला टीकाकरण अधिकारी, बीएमओ डॉ बी के प्रसाद स्वास्थ्य विभाग के स्टाप ने बुखार से प्रभावित बच्चों में खसरे के लक्षण की जांच कर नमूने आईसीएमआर जबलपुर भेजा गया। ताकि बीमारी के सही कारणों का पता लग सके, और प्रभावितों का समुचित इलाज हो सके।वही खाम्हा गांव पहुंचकर, कलेक्टर अवि प्रसाद ने ग्रामीणों से बीमारी के संबंध में वार्तालाप किया गया । उन्होंने चिकित्सकों और उनकी टीम को निर्देशित किया कि, तेज बुखार से प्रभावित गंभीर स्थिति वाले मरीजों को समुदायिक स्वास्थ्य उमरियापान या जरूरत के अनुसार कटनी जिला चिकित्सालय में इलाज किया जाएं।कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश के बाद ढीमरखेड़ा के ग्राम खाम्हा में सुबह से ही बुखार प्रभावितों का घर-घर सर्वे एवं उपचार शुरु किया गया ।
जरूरतमंद के लिए गांव में ही एम्बुलेंस वाहन उपलब्ध रहा। ताकि जरूरत महसूस होने पर प्रभावितों को सुविधाजनक ढंग से जिला चिकित्सालय भेजा जा सके। पंचायत सरपंच शुशील पाल ने बताया कि, कलेक्टर, नायब तहसीलदार संदीप सिंह उमरियापान, नायब तहसीलदार दिनेश असाटी सिलौंडी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों के द्वारा सराहनीय भूमिका निभाई गई है।

 

Share This Article
Leave a Comment