झाबुआ राजपूत बोर्डिंग के पीछे से चोरी गई बोलेरो वाहन जप्त-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read


2 आरोपीयों को किया गिरफ्तार

झाबुआ में वाहन चोरी की घटनाओ को रोकने के लिये, श्रीमान पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को तत्परता से तथा सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । दिनांक ३१ मार्च की रात्री में राजपुत बोर्डिंग के पीछे, नीम के पेड के नीचे झाबुआ से ग्रे रंग की बोलेरो वाहन क्रमांक MP09BA8154 को अज्ञात व्यक्ति व्दारा चोरी की गई थी । जिसकी रिपोर्ट थाना झाबुआ में लेख कराई गई थी । पुलिस ने वाहनों की चोरी की घटनाओं को देखते हुये सीसीटीव्ही कैमरे की विडियो फुटेज व पुर्व में गिरफ्तार वाहन चोरों के आरोपीयों की पता तलाश व मामुर मुखबीर किये गये । दिनांक 18 अप्रैलको मुखबीर द्वारा सुचना मिली कि, दिलीप गेट झाबुआ मेघनगर रोड पर दो संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की ताका झांकी व चोरी करने के फिराक में घुम रहे है, इस सुचना पर तत्काल पुलिस टीम रवाना होकर, घेराबंदी कर पकडा जिनका नाम 1) बलराम पिता मुकेश पटेल निवासी सांवेर रोड अजनोद इंदौर हाल मोहल्ला सेक्टर 01 पिथमपुर जिला धार तथा 2) मोहम्मद पिता लतिबुद्दीन सैय्यद निवासी धन्नड जिला धार हाल मोहल्ला हुडा मोहल्ला झाबुआ का होना बताया । बाद पुछताछ करने पर झाबुआ राजपुत बोर्डिंग से बोलेरो को चोरी करना स्वीकार किया. बाद सख्ती से पुछताछ करने पर, उक्त बोलेरो पिथमपुर धार में रखना बताया । बाद आरोपीयों को लेकर पिथमपुर जिला धार पहुचें, वहां पर आरोपीयों के द्वारा बताये स्थान पर ग्रे रंग की बोलेरो वाहन क्रं. MP09BA8154 कीमती 7 लाख रुपये की मिली जो झाबुआ से चुराई हुई गाडी थी । आरोपीयों से अन्य चोरी गये वाहनों के बारे में पुछताछ कि जा रही है । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी संजय रावत, कार्य. उप निरीक्षक महावीर वर्मा, कार्य. सरदार राठौर कार्य. प्रधान आरक्षक 323 दिलीप, आरक्षक चालक 197 आशीष का सराहनीय योगदान रहा ।

Share This Article
Leave a Comment