कावेरी नदी में अवैध मछली मारने का गोरख धंधा जोरों

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 91

ओमकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी में मत्स्य महासंघ विभाग की उदासीनता एवं मिलीभगत के कारण नर्मदा के घाटों बांध स्थल के सामने कावेरी नदी में अवैध मछली मारने का गोरख धंधा जोरों पर जबकि शासन के द्वारा 15 जून से 15 अगस्त तक मछलियों का अंडे देने का समय होता है इस समय मछली मारना शासन के द्वारा पूर्णत प्रतिबंधित रहता है लेकिन वर्तमान में मछली मारने का गोरखधंधा दलालों के साथ मिलीभगत करके स्थानीय प्रशासन एवं मत्स्य विभाग की नाक के नीचे खुलेआम चल रहा है जबकि यह कार्य को रोकना कार्रवाई करना मत्स्य विभाग का काम है मत्स्य महासंघ का ऑफिस गणेश नगर में होने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र को नियंत्रित करता है फिर भी काला कारोबार खुलेआम चल रहा है

Share This Article
Leave a comment