आदिवासियों के बीच मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 13 at 8.28.43 AM

 

चित्रकूट: पाठा क्षेत्र के युवा पत्रकारों द्वारा आदिवासी बहनों के बीच रक्षाबंधन त्यौहार बड़े धूमधाम व अनोखे ढंग से मनाया गया। आदिवासी बहनों ने राखी बांधा और उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की। रक्षाबंधन का यह त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्‍ते को दिखाता है। पौराणिक परंपरा के अनुसार राखी बांधकर बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करतीं हैं तो वहीं भाई उनकी रक्षा का वादा करते हैं।
वरिष्ठ पत्रकार हेमनारायण द्विवेदी व सचिन वन्दन पाठावासी ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सकरौंहा के आदिवासी बस्तियों मे पहुंचकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। पत्रकारों ने यहां महिलाओं और बच्चियों से राखी बंधवाकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। लोगों ने खुद के बीच उन्हें पाकर खुशी महसूस की। भाई-बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन पर्व पर पाठा की आदिवासी बहनों के साथ बड़े हर्षोल्लास से रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।
पत्रकार हेमनारायण द्विवेदी ने बताया कि पाठा की आदिवासी बहनों के बीच पहुंचकर हर वर्ष बड़े उल्लास से राखी का त्यौहार मनाते हैं। बताया कि सभी बहनों को उपहार स्वरूप सलवार सूट, साड़ी व अन्य वस्त्र भेंट कर आशिर्वाद लिया। पत्रकार सचिन वन्दन ने बताया कि आदिवासी बहनों से राखी बंधवाकर बहनों को सुरक्षा व सहयोग का वचन दिया। आदिवासी बहनों पर कोई आंच न आए इसके लिए हर हमेशा हम उनके लिए सुरक्षा व सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।

 

Share This Article
Leave a Comment