चित्रकूट। एमसी एच विंग खोह में 102 /108 Ambulance के चालकों की ट्रेनिंग सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिसका आलोक कुमार,मण्डलीय कार्यक्रम प्रबंधक,चित्रकूट धाम मंडल, NHM/SIFPSA, द्वारा प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया। इस दौरान अमृता राज ,मण्डलीय परिवार नियोजन एवं लॉजिस्टिक प्रबंधक भी उपस्थित थी l
मण्डलीय कार्यक्रम प्रबंधक ने चालकों को प्रक्रिया समय के अंदर अधिक से अधिक मरीजों को सेवा देने का प्रण दिलाया और उनकी कार्यकुशलता को जांचा तथा यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित हॉस्पिटल में पहुंचने के टिप्स दिए और Ambulance मंडल अधिकारी प्रशान्त त्रिपाठी द्वारा किए जा रहे नए प्रयासों की सराहना की।
मण्डलीय परिवार नियोजन एवं लॉजिस्टिक प्रबंधक द्वारा कहा गया कि नसबंदी के मरीजों को बहुत ही सेफ्टी के साथ सफलतापूर्वक उनके घर तक पहुंचाना भी हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है जिसमें आप लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं l Ambulance के चालकों को सही समय पर पहुंचने की उपयोगिता बताई गई और किसी भी दशा में सेवा और समर्पित भाव से रहना बताया गया l
रिफ्रेशर Ambulance प्रशिक्षण का समापन जोनल वर्कशॉप मैनेजर श्री यशवंत पाठक भी उपस्थित हुआ
ट्रेनिंग के अंतिम दिन जोनल वर्कशॉप मैनेजर श्री यशवंत पाठक भी उपस्थित थे जिन्होंने बताया कि बांदा में वर्कशाप है जहां पर गाड़ियों से संबंधित समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाता है और आसानी के लिए हम सर्विस वैन भी पूरे जोन में भेजते हैं जो की एंबुलेंस के तैनाती स्थल पर ही जाकर वहीं सर्विस प्रदान करती है।
जिससे काफी समय बचता है और साथ ही नए BS6 इंजन के बारे में भी बतायाl क्वालिटी हेड विपिन शुक्ला जी ने बताया की गाड़ियों का समुचित रखरखाव और गाड़ियों के मेंटेनेंस में पायलट की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है जिससे मरीजों को अच्छी सुविधा मिलती है l आपको आगे बताते चलें कि इस ट्रेनिंग में फतेहपुर, कौशांबी ,चित्रकूट और बांदा जिले के पायलट उपस्थित रहे।
समय-समय पर 102 और 108 Ambulance सेवा प्रदान करने वाली GVK EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज संस्था ऐसी ट्रेनिंग का आयोजन करती रहती है जिससे की गुणवत्ता परक सुविधा जनता को मिलती रहे l इस ट्रेनिंग में फतेहपुर के पीएम आशीष द्विवेदी और कौशांबी के दिनेश यादव बांदा से शुभम तोमर और चित्रकूट से राजेश और प्रदीप द्विवेदी उपस्थित रहे और अपने विचार साझा किये। लखनऊ से आए ट्रेनर रोहित और संजीव ने बहुत ही सरल तरीके से ट्रैनिंग दी l ऑपरेशन हेड आशुतोष मिश्रा ने गोल्डन हावर के बारे में बताया l
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre