BJP के गांव चलो अभियान के अंतर्गत घाटीगांव में विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
BJP के गांव चलो अभियान के अंतर्गत घाटीगांव में विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं

भितरवार। BJP (भारतीय जनता पार्टी) द्वारा पूरे प्रदेश भर मे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने और ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं का निदान करने के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने अधिकारियों के माध्यम से अधिकतर समस्याओं का समाधान कराते हुए क्षेत्र में विधायक निधि से स्वीकृत कराए गए  विकास कार्यों की जानकारी दी। क्षेत्र की दिशा और दशा दोनों को ही बदलने का संकल्प लिया।

BJP MLA राठौड़ ने शिविर में बताएं 15 करोड़ के विकास कार्य क्षेत्र की दिशा और दशा बदलने का लिया संकल्प

जैसा की BJP विधायक मोहन सिंह राठौड़ द्वारा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक तहसील स्तर पर आम जन को सरकार की योजनाओं का लाभ देने एवं उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में महीने के पहले शुक्रवार पर घाटीगांव ब्लॉक के पंचायत भवन व तहसील प्रांगण पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
BJP के गांव चलो अभियान के अंतर्गत घाटीगांव में विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं
जिसमें तहसील क्षेत्र के पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा 514 आवेदन समस्या से संबंधित दिए जिनमें से अधिकतर आवेदनों का निराकरण मौके पर मौजूद घाटीगांव एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ से लेकर मौजूद अन्य अधिकारियों के द्वारा किया गया। वहीं कुछ ग्रामीणों ने मौखिक तौर पर बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के अलावा जनकल्याणकारी योजनाओं की पात्रता रखते हुए भी योजनाओं का लाभ न मिलपाने की समस्या से अवगत कराया।
जिस पर विधायक राठौर ने पात्र वंचित लोगों को किस प्रकार लाभ दिया जा सकता है जिसको लेकर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से चर्चा की और उनके आवेदन भी लाभ दिलाने को लेकर लिए गए। इस दौरान उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए विधायक राठौर ने कहा कि आपकी समस्या का समाधान करना प्रत्येक BJP  के कार्यकर्ता का कर्तव्य है और दायित्व भी है।
BJP के गांव चलो अभियान के अंतर्गत घाटीगांव में विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं
जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के द्वारा जो समस्याओं के समाधान की और क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी सोपी गई है उस जिम्मेदारी को पूरी पारदर्शिता और सामर्थ्यता के साथ पूरा करने का प्रयास करूंगा। वहीं उन्होंने अपने दो माह के कार्यकाल के दौरान विधायक बनने के साथ विधायक निधि से स्वीकृत कराए गए 15 करोड रुपए के विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही कहा कि इस क्षेत्र 200 से अधिक ऐसे गांव, मजरा, टोला है जिनके अपभ्रंश नाम है या राजस्व रिकार्ड में वह दर्ज ही नहीं है, उन्हें राजस्व रिकॉर्ड से जोड़ने और उनके नाम की शुद्धिकरण के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है।
जिस प्रकार सरकार की मंशा है उसी प्रकार सरकार की मंशा के अनुसार मैं इस क्षेत्र की दिशा और दशा दोनों को ही बदलने के लिए पूरी इच्छा शक्ति और संकल्प के साथ कार्य करूंगा। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को BJP सरकार की योजनाओं की जानकारी दी साथ ही सभी से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिस प्रकार विधानसभा में प्रचंड बहुमत से अपने विधायक चुना है उसी प्रकार सांसद भी BJP का चुने जिससे कि संपूर्ण क्षेत्र का तीव्र गति से संपूर्ण विकास हो सके।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच गण और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सैनिकों की तादाद में ग्रामीण जन मौजूद थे तो वही घाटीगांव एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment