बे मौसम Rain (बारिश) और चली तेज हवा से किसानों को भारी नुकसान

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
बे मौसम Rain (बारिश) और चली तेज हवा से किसानों को भारी नुकसान
Heavy Rain। मौसम ने शुक्रवार की दोपहर अचानक करवट ली। आसमान में बादल छा गए। इसके साथ ही तेज गति की हवा के बीच कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हुई। तो रुक-रुक कर बिजली की कड़कडाहट हो रही थी, जिससे लोग सहम गए।

कई गावों की गेहूं व सरसों की फसल Rain (बारिश) चौपट में

बे मौसम Rain (बारिश) के बीच चली तेज गति की हवा के कारण खेतों में गेहूं और सरसों की फसले गिर गई। नुकसान की आशंका वैसे तो इस बार फरवरी से ही मौसम में बदलाव आ गया था लेकिन बीच-बीच में बदलते मौसम के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल रही थी लेकिन पिछले दो दिन से दोपहरी के समय तापमान में हुई वृद्धि के कारण लोग गर्मी महसूस कर रहे थे।
जहां एक और कुछ किसानो की खेतों में पककर खड़ी सरसों की फसल की कटाई का कार्य शुरू ही हुआ था जिस पर बदले हुए मौसम की मार पड़ गई जिसके कारण कई किसानों की कई गांव में खड़ी सरसों की फसल खेतों में औंधे मुंह गिर गई है।
बे मौसम Rain (बारिश) और चली तेज हवा से किसानों को भारी नुकसान
बे मौसम Rain (बारिश) और चली तेज हवा से सरसों की फसल नष्ट
तो दूसरी और गेहूं उत्पादक किसान भारी चिंता में आ गए हैं जहां लिए पूर्व फसल बुवाई के समय से ही मौसम की मार झेल रहे किसानो की जैसे तैसे गेहूं की फसल मैं बाली फरना ही शुरू हुई थी कि शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते सक्रिय हुए हवा और पानी के सिस्टम से कई दर्जनों गांव में गेहूं की फसल भी ओंधे मुंह गिर गई है। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

जानिए मौसम का मिजाज कैसे बदला हो गयी बारिश

शुक्रवार की सुबह 10 बजे के आसपास से ही गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया था। दोपहर के समय निकली चटक धूप से भी लोग परेशान दिखे, लेकिन दोपहरी के बाद तकरीबन 3:30 बजे अचानक मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला पहले आसमान में घने काले बादल छाना शुरू हुए फिर अचानक ठंडी तेज गति की हवाएं चलना शुरू हुई जिनके साथ रिमझिम बारिश शुरू हो गई।
बे मौसम Rain (बारिश) और चली तेज हवा से किसानों को भारी नुकसान
बे मौसम Rain (बारिश) और चली तेज हवा से गेहूं की फसल नष्ट
तो वही हवा और बारिश के बीच बिजली की कड़कड़हाट भी भारी गर्जना के साथ हुई जिसके कारण लोग किसी अनहोनी की आशंका से सिहर उठे। इस दौरान 40 से 45 मिनट तक कभी रिमझिम तो कभी तेज गति की Rain (बारिश) तेज हवाओं के साथ भितरवार नगर से लेकर समूचे ग्रामीण अंचल में भी देखने को मिली।
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment