जिला कटनी – शासकीय महाविद्यालय बरही में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर प्राचार्य डॉ. आर. के. वर्मा के मार्गदर्शन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कुठिया मुहगवां, कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका तोमर के नेतृत्व में विचुवा, कार्यक्रम अधिकारी इकाई 3 डॉ. रश्मि त्रिपाठी के नेतृत्व में महाराजपुर, सरपंच कन्हैया लाल विश्वकर्मा, उपसरपंच बेला बाई, सचिव राममित्र पटेल, सहायक सचिव दिनेश कुमार पाटकर एवं ग्रामीण जन के सहयोग से चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि पृथ्वी पर जीवन के लिए जल सबसे महत्वपूर्ण घटक है, क्योंकि हमें जीवन के सभी कार्यों को निष्पादित करने के लिये जल की आवश्यकता है धरती पर जीवन के अस्तित्व को बनाये रखने के लिये जल का संरक्षण और बचाव बहुत जरूरी है।
क्योंकि बिना जल के जीवन संभव नहीं है, हमें अपने जीवन में उपयोगी जल को बर्बाद और प्रदूषित नहीं करना चाहिये तथा लोगों को जल संरक्षण और जल बचाने को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करना चाहिए, कार्यक्रम की अगली कड़ी में स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर तालाब गहरीकरण में योगदान दिया, साथ ही नुक्कड़ नाटक एवं रैली निकाल ष्हम सब ने ये ठाना है, जल को हमे बचाना हैष्, जल को ना करो बेकार, जल बिना मच जायेगा हा हा कार, जल है जीवन का आधार, इसे व्यर्थ में ना करो बेकार आदि नारो के माध्यम से ग्रामवासियों को जागरूक किया, कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. आर के त्रिपाठी, डॉ. एस. एस. धुर्वे, डॉ. शिवानी बर्मन, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. आर. जी. सिंह, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, अनीता सिंह, पवन दुबे, मनोज कुमार चौधरी, शंकर सिंह स्टॉफ के अन्य सदस्य एवं रा. से. यो. स्वयंसेवक विक्रम जायसवाल, आशीष साहू, सर्वेश्वर पांडे, शुभम, धर्मेंद्र, दीपांजली, सपना, लक्ष्मी, रश्मी, रामकृपाल, रामभजन, रंजीत, प्रकाश, संतोष, निगम, अनुज, निखिल, हिमांशु, दीप्ति, शीतल, दीपांशु, ललन, संगम, साहिल, रीना, प्रिया, गीतांजलि, मधु, विभा, विकाश, उपासना, शिवहरि, करन, रविकांत, सोनम, सानिया, पूर्णिमा, रागिनी, राधा, अभिषेक, सपना, आदि उपस्थित रहे।