भोपाल में ‘चाय पर चर्चा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने, कार्यक्रम’ में गणमान्य साथियों के साथ सहभागिता की। मेरे भाइयों-बहनों, आपने चुनाव से पहले मल्टी में पेयजल की व्यवस्था की मांग की थी, उसकी व्यवस्था अति शीघ्र करने के मैं निर्देश दे रहा हूं। मुझे पता चला कि मध्यप्रदेश में गुंडे-बदमाशों से नागरिक परेशान हैं, जो चुनाव में कुकुरमुत्ता की तरह फैल चुके है मैं पुलिस विभाग को निर्देश दे रहा हूं कि इन्हें पकड़ो, प्रकरण बनाओ और सही जगह पर पहुंचाओ। नागरिकों को सुरक्षा देना हमारी प्राथमिकता है।
वर्षों से जिस जमीन पर गरीब झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं, उन्हें उसका पट्टा देकर भूखण्ड का मालिक बनाया जायेगा। स्ट्रीट वेंडर योजना में गरीबों को दस हजार रुपये की राशि बना ब्याज के दी जायेगी, ताकि ये अपना काम धंधा करके परिवार का भरण-पोषण कर सकें। मेरी लाडली लक्ष्मी बेटियों, आप खूब पढ़ो, कॉलेज में एडमिशन लेने पर अलग से 25 हजार रुपये दिये जायेंगे, ताकि आपकी पढ़ाई ढंग से हो सके । हर योजना का लाभ शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को मिले,
आपकी जिंदगी बदलना हमारी और भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता है। यह आभार सभा नहीं, विश्वास सभा है। आपने चुनाव में जो मुझ पर विश्वास जताया है, मैं उसे खण्डित नहीं होने दूंगा। योजनाओं का आपको लाभ मिलेगा और विकास के सभी काम होंगे।