चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती एवं ईद उल फितर त्यौहारों के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव एवं क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह की उपस्थिति में कोतवाली कर्वी में थाना क्षेत्र के धर्मगुरूओं, मंदिर/मस्जिद के पुजारी/मोलवी एवं संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित की गयी । गोष्ठी में महोदय द्वारा त्यौहारों को शांतपूर्ण तरीके से आपसी भाई चारे के साथ एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी । इसी क्रम में थानाध्यक्ष मारकुण्डी अनिल कुमार की अध्यक्षता में थाना मारकुण्डी में थाना क्षेत्र के धर्मगुरूओं, मंदिर/मस्जिद के पुजारी/मोलवी एवं संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित की गयी । गोष्ठी में थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्ति, धर्मगुरू एवं मंदिर/मस्जिद के पुजारी/मोलवी उपस्थित रहे ।

