सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) पद हेतु आवेदन आमंत्रित-आंचलिक ख़बरें-रितेश मलिक

News Desk
2 Min Read
logo

 

बहराइच 09 मई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि जनपद में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) के 01 रिक्त पद के सापेक्ष विधि परामर्शी निदेशिका के प्रस्तर संख्या-7.03 में दिये गये प्राविधानों के अन्तर्गत पैनल गठित कर शासन को उपलब्ध कराया जाना है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) के पद पर ऐसे अधिवक्ताओं के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है, जिन्होंने विधि व्यवसाय में कम से कम 07 वर्ष का अनुभव पूर्ण कर लिया है।
डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि उक्त पद पर कार्य करने हेतु इच्छुक सामान्य वर्ग, पिछड़े वर्ग एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अधिवक्ता, जो पद से सम्बन्धित योग्यता रखते हों, अपना आवेदन पत्र एवं संलग्न प्रारूप क, ख तथा समस्त सत्यापित विवरण/प्रमाण पत्रों सहित दो प्रतियों में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक 27.05.2022 तक किसी भी कार्यालय दिवस में अपरान्ह 500 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित अन्तिम तिथि के उपरान्त अथवा अपूर्ण/त्रुटिपूर्ण प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि उक्त पद की नियुक्ति निर्धारित अवधि के लिए व्यवसायिक आबद्धता के रूप में की जायेगी और राज्य सरकार को किसी भी समय बिना कोई कारण बताये आबद्धता समाप्त करने का अधिकार होगा। सीमावर्ती जनपदों के अधिवक्ता भी सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) के उपरोक्त पद के लिए अपने जनपद के जिलाधिकारी के माध्यम से आवेदन पत्र निर्धारित अवधि के अन्दर भेज सकते हैं। आवेदन-पत्र का प्रारूप कलेक्ट्रेट के जे.ए. पटल सहायक से प्राप्त किया जा सकता है।

Share This Article
Leave a Comment