अज्ञात Thieves(चोर) पिकअप डाला का टायर व बैटरी चोरी कर हुए फरार

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
IMG 20240206 WA0067 e1707301886245

पीड़ित ने रहीमाबाद थाने पर आकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने सहित अज्ञात Thieves की गिरफ्तारी की मांग की

मलिहाबाद। थाना रहीमाबाद क्षेत्र के जिन्दौर गाँव मजरा शेरनगर में Wedding Ceremony से दो सौ मीटर दूर से एक पिकअप डाले का टायर बैटरी व अन्य सामान अज्ञात Thieves ने पार कर दिया। पीड़ित ने रहीमाबाद थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात वह डाला चला कर घर आया था।

aanchalikkhabre.com Thieves

घर से कुछ ही दूरी पर उसने अपना पिकअप डाला खड़ा कर दिया था। वहीं घर से 200 मीटर दूरी पर एक Wedding Ceremony का कार्यक्रम भी चल रहा था। सुबह जब पीड़ित उठा तो पिकअप डाले का एक टायर व उसकी बैटरी सहित साउंड मशीन व अन्य सामान अज्ञात Thieves चुरा कर फरार हो गए, जिसे देखकर वह दंग रह गया।

पीड़ित ने मंगलवार सवेरे रहीमाबाद थाने पर आकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने सहित अज्ञात Thieves की गिरफ्तारी की मांग की। रहीमाबाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है।

 

संवाददाता, मलीहाबाद

 

See Our Social media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – State Construction Corporation द्वारा निर्मित ऑडिटोरियम का चित्रकूट DM ने औचक निरीक्षण किया

Share This Article
Leave a Comment