दबंग भूमाफिया की गुंडा गर्दी से परेशान होकर गांव के आठ परिवार पलायन करने को मजबूर-आँचलिक ख़बरें-मोअज़्ज़म हुसैन जाफ़री

News Desk
2 Min Read

दबंग भूमाफिया सुखदेव की गुंडा गर्दी व अत्याचार से परेशान होकर जमीन व मकान बेचकर गांव के आठ परिवार पलायन करने को मजबूर ।शिकायत करने पर देता है फ़र्ज़ी मुकदमे में फसाने की धमकी ।गांव के पीड़ित परिवार के लोगो का कहना है कि यहाँ से चले जाएंगे तो जान तो बच जाएगी.
दरअसल बरेली जनपद के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के मोहम्मद पुर गौटिया में गरीब किसानों की जमीनों पर भूमाफिया सुखदेव पुत्र रतन लाल ने गुंडा गर्दी से अवैध कब्ज़ा कर लिया है जिसकी शिकायत गरीब किसानों ने 200 से अधिक शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी बहेड़ी ज़िला अधिकारी बरेली मुख्यमंत्री के पोर्टल पर व थाना शेरगढ़ आदि दिये और खुद पेश भी हुये लेकिन अभी तक भूमाफिया सुखदेव पर कोई भी कार्यवाही नही की गई है तहसील बहेड़ी अधिकारियों की मिलीभगत से भूमाफिया सुखदेव बार बार गरीव किसानों को जान से मारने की धमकी दे रहा है.
किसानों के परिवार के लोग इस भूमाफिया से बहुत डरे हुये है भूमाफिया सुखदेव पर थाना शेरगढ़ में पहले भी गंभीर धाराओ में केस लगे हुये है जैसे 307 , 325,आदि
भूमाफिया सुखदेव एक गैंग चला रहा है यह मारने ओर मरने को आमदा रहता है गरीबो को मारना पीटना जमीनों पर कब्ज़ा करना यह इनके गैंग का धंधा है।जान लेवा हमला भी ग्राम के कई लोगों पर कर चुका ।
सुखदेव धमकी देता है तुम गरीब लोग मेरा कुछ नही कर सकते हो क्योंकि मुझे SDM पॉवर है इसलिये ही इस भूमाफिया की गुंडा गर्दी बहुत बढ़ गई है और गरीब परिवार डर की वजह से पलायन करने को मजबूर है शासन प्रशासन गरीव किसानों की नही सुन रहा है किसानों के परिवार दर दर भटक कर परेशान हो रहे हैं। इन्हें न्याय नही मिला अब ग्राम से पलायन करने को मजबूर 8 परिवार ।अब तक दो सौ ज्यादा शिकायती पत्र दे चुके हैं।

Share This Article
Leave a Comment