राजेंद्र राठौर
पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश सुधीर कुमार सक्सेना (भा.पु.से.) द्वारा पहल करते हुये निर्देशित किये जाने पर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज(ग्रामीण) इंदौर राकेश गुप्ता (भा.पु.से.), उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज(ग्रामीण) इंदौर चंद्रशेखर सोलंकी (भा.पु.से.), के निर्देशन मे दिनॉक 12.06.2023 से दिनांक 26.06.23 तक पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेम लाल कुर्वे के मार्गदर्शन में झाबुआ पुलिस द्वारा जिले में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया.
उक्त अभियान के दौरान 34(2) एवं 34_A आबकारी एक्ट के 200 प्रकरण पंजीबद्ध किए जाकर 202 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाकर आरोपियों से 2264 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई. इसी प्रकार अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने वाले 54 व्यक्तियों पर प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई. अभियान के दौरान मादक पदार्थों का सेवन करने वाले 18 आरोपियों के विरुद्ध 14 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए. शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों 03 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई. नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के दौरान जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी द्वारा भी अनु विभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में अपने-अपने थाना एवं चौकी क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान चलाकर नशा मुक्ति के संबंध में जनता को जागरूक किया गया नशा ना करने के संबंध में शपथ दिलाई गई. शराब पीकर वाहन न चलाने तीन सवारी ना बिठाने हेलमेट पहनकर वाहन चलाने के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया.