प्रयागराज पचांयत चुनाव मे मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत काे चुनाव आयाेग ने गंभीरता से लिया है मेजा निवासी धर्मेन्द्र तिवारी द्वारा मतदाता सूची में गड़बड़ी काे लेकर की गयी शिकायत पर अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश शर्मा जिलाधिकारी भानुचन्द्र दाे स्वामी से इस मामले की जाँच कराकर तीन दिन के भीतर आख्या देने काे कहा है मेजा के शुक्लपुर निवासी धर्मेन्द्रकुमार तिवारी ने चुनाव आयाेग से शिकायत की थी कि उनके यहाँ मतदाता सूची में बहुत से लाेग के नाम एक बार से ज्यादा बार आ गए है इसके अलावा संवधित क्षेत्र में तमाम एैसे लाेग है जाे वहाँ के निवासी ताे है लेकिन उनके नाम मतदाता सूची से गायब है आयाेग काे यह शिकायत मिली ताे इस पर तुरन्त एक्शन लिया गया।