झुंझुनू।केन्द्र सरकार द्वारा झुंझुनू जिले को दी गई सौगात कोटा हिसार रेल सेवा का 18 जनवरी शनिवार सुबह 7:58 बजे रेलवे स्टेशन पर भाजपाईयों द्वारा स्वागत किया जाएगा। जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा ने बताया कि सांसद नरेंद्र कुमार द्वारा संसद में जिले की रेल आवश्यकता को रखने तथा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया व विधायक सुभाष पूनिया के अथक प्रयासों से शुरू हुई रेल सेवा के लिए सांसद,जिलाध्यक्ष व विधायक का भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत कर आभार जताया जाएगा।जिला पदाधिकारी व मण्डल पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।सप्ताह में चार दिन सोमवार ,बुधवार , गुरुवार,शनिवार को कोटा से झुंझुनू होकर हिसार तक जायेगी।शनिवार को इस ट्रेन में सांसद नवलगढ़ से सूरजगढ़ तक यात्रा करेंगे।