विद्यालय में मंथन सेमीनार आयोजित-आंचलिक ख़बरें-प्रदीप गढ़वाल

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

झुंझुनू।बिरला शिशु विहार पिलानी प्रांगण में शुक्रवार को शैक्षणिक वर्ष के समापन पर विद्यालय की सभी गतिविधियों पर एक “मंथन” सेमिनार का आयोजन किया गया। विधालय के मीडिया प्रभारी डॉ.मनोज जांगिड़ ने बताया की सेमीनार के मुख्यातिथि विधालय प्राचार्य पवन वशिष्ठ थे।इस मौके पर पवन वशिष्ठ ने बताया कि मंथन सेमिनार का मुख्य उदेश्य विद्यालय में वर्ष भर मे आयोजित होने वाली सभी विषयों की शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक गतिविधियो का जायजा लेना और उनके बारे मे विस्तृत रूप से चर्चा करना है,जिससे वर्ष मे रही खामियों को दूर किया जा सके।उन्होने बताया कि नव शैक्षणिक वर्ष को किस प्रकार से विद्यार्थियो के अनुकूल वातावरण का निर्माण किया जाये।ताकि विद्यार्थी स्कूल में पूरी जिज्ञासा के साथ शिक्षा ग्रहण कर सके।इस मंथन में सभी विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विषय के बारे में विस्तृत चर्चा की।इस चर्चा मे गिरीश पंत,ज्ञान प्रकाश और अनिल नांगलिया आदि ने अपने विचार वयक्त किये।“मंथन” मे सभी शिक्षक और शिक्षिकाए उपस्थित रहे ।

Share This Article
Leave a Comment