आज खातेगांव में फाग महोत्सव के साथ “एक शाम प्रभु खाटू वाले श्याम के नाम-आँचलिक ख़बरें-अनिल उपाध्याय

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 03 08 at 9.04.09 PM

खातेगांव खातेगांव नगर के वार्ड क्र. ०९ सिलावटपुरा स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में दिनांक ०९ मार्च मंगलवार को एकादशी के पावन पर्व एवं फाग महोत्सव के उपलक्ष्य में “एक शाम प्रभु श्री खाटू वाले श्याम के नाम” के साथ भजन संकीर्तन का अनुपम आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भजन गायिका यशोदा दीदी (विदिशा) के साथ सुप्रसिद्ध भजन गायक विक्रांत अग्रवाल (हरदा) शिरकत कर श्याम भजनों की रस वर्षा करेंगे। शाम साढे सात बजे से प्रारंभ इस कार्यक्रम में बाबा की पवित्र ज्योत दर्शन, मनमोहक बाबा का श्रृंगार, इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा व बाबा की महाआरती के साथ फूलों की होली भी खेली जावेगी।। आयोजनकर्ता “करने वाला श्याम कराने वाला श्याम” परिवार ने समस्त श्याम भक्तों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।।

Share This Article
Leave a Comment